छतरपुर/इंदौर। मध्यप्रदेश के कई जिले में रविवार को तेज बारिश हुई, जिसे प्री मानसून की पहली बारिश के साथ ही पश्चिमी विक्षोभ का असर भी बताया जा रहा है. छतरपुर के नौगांव में भी रविवार शाम को झमाझम बारिश हुई, जिसके बाद किसानों के चेहरे खिल गए. रविवार शाम 4 बजे के लगभग हल्की बारिश शुरू हुई जो शाम 5:30 बजे के लगभग झमाझम बारिश में बदल गई. इस बारिश की वजह से मौसम खुशनुमा हो गया है. बारिश का ऐसा ही कुछ हाल इंदौर में भी देखने मिला.
छतरपुर में झमाझम बारिश: अप्रैल का महीना शायद ही कभी ऐसा बीता होगा, जिसमें लोगों को तीनों मौसम देखने को मिले हो. अप्रैल माह के शुरुआत से दूसरे सप्ताह तक तेज गर्मी रही तो वहीं तीसरे सप्ताह गर्मी के बाद मौसम बदला और बारिश के बाद तापमान लुढ़का तो अप्रैल महीने में फरवरी की गुलाबी ठंड का एहसास हो गया और तीसरे सप्ताह से चौथे सप्ताह में पहुंचते ही वैशाख के महीने में ही बारिश देखने को मिल रही है. बता दें कि विक्षोभ के असर के कारण गर्मी के मौसम में पारा 40 डिग्री से नीचे चल रहा था, ऐसे में रविवार शाम को हुई झमाझम बारिश के बाद तापमान और नीचे गिर गया. साथ ही मौसम भी खुशनुमा हो गया, जिसके चलते लोगों को अभी फिलहाल गर्मी से राहत मिलती रहेगी.
ये भी खबरें पढ़ें... |
बारिश की वजह से गड्ढे में धंसी कार: इंदौर में देर रात से शुरू हुई बारिश रविवार सुबह भी विभिन्न क्षेत्रों में जारी रही. इसके कारण इंदौर नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के लिए और ड्रेनेज लाइन डालने के लिए सड़क को खोद रखा गया था. इस वजह से इन गड्ढों में पानी जमा हो गया था. सुदामा नगर क्षेत्र में जिस जगह पर ड्रेनेज का काम चल रहा था उस जगह पर बारिश होने के कारण पानी भरा गया. इस वजह से वहां से गुजर रही एक कार गड्ढे में धस गई, इस बीच चालक ने गाड़ी से उतरकर अपनी जान बचाई. इस घटना की जानकारी तुरंत इंदौर नगर निगम के साथ ही पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने गाड़ी को निकालकर एतिहात के तौर पर गड्ढे के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए.