ETV Bharat / state

MP Chhatarpur: नौगांव अस्पताल में सड़क हादसे में गंभीर घायलों को 45 मिनट बाद मिला इलाज - नौगांव अस्पताल में नहीं मिलते डॉक्टर

छतरपुर जिले के नौगांव सिविल अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल हैं. इमरजेंसी में यहां डॉक्टर नहीं मिलते. एक दिन पहले यहां चार घायल लोगों को करीब एक घंटे बाद इलाज नसीब हो सका.

MP Chhatarpur Nowgaon Civil Hospital
सड़क हादसे में गंभीर घायलों को 45 मिनट बाद मिला इलाज
author img

By

Published : May 10, 2023, 11:52 AM IST

छतरपुर। जिले के नौगांव में कहने को तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन कर सिविल अस्पताल में परिवर्तित कर दिया गया है. लेकिन अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से भी बदतर होती जा रही हैं. मंगलवार सुबह 4 घायलों को अस्पताल में डॉक्टर न मिलने से लगभग 45 मिनट तक इलाज के लिए इंतजार करना पड़ा. जब इसकी खबर कलेक्टर लगी तो डॉक्टर तुरंत अस्पताल पहुंचे.

डॉक्टर के इंतजार में बैठे रहे घायल : मंगलवार की सुबह नौगांव थाना क्षेत्र के बिलहरी गांव से निकले फोरलेन मार्ग पर स्थित फौजी ढाबा के पास शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार अखिलेश यादव की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिसमें बाइक चला रहे अखिलेश सहित उसका भाई राहुल, बहन वंदना एवं एक मासूम बालक घायल हो गया.108 एंबुलेंस की मदद से चारों घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया. एंबुलेंस की मदद से चारों घायल सुबह 8:15 बजे पहुंच गए, लेकिन अस्पताल में कोई डॉक्टर न मिलने के कारण चारों घायल इलाज के लिए बैठे रहे.

ये खबरें भी पढ़ें...

कलेक्टर ने दिया जांच कराने का भरोसा : सूचना पाकर घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए और अस्पताल में ड्यूटी स्टाफ से विवाद करने लगे. इसके बाद परिजनों ने सीएमओ डॉ. रविंद्र पटेल के निवास पहुंचकर पर भी विवाद किया, लेकिन डॉक्टर पटेल के न मिलने के कारण थक हारकर मायूस होकर वापस अस्पताल आ गए. इस मामले की जानकारी कलेक्टर संदीप जीआर को दी गई. कलेक्टर ने हस्तक्षेप किया तो ड्यूटी डॉ. विक्रम सिंह यादव पहुंचे, जिसके बाद घायलों का इलाज किया गया. इस मामले में कलेक्टर ने जांच कराने का भरोसा दिया है.

छतरपुर। जिले के नौगांव में कहने को तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन कर सिविल अस्पताल में परिवर्तित कर दिया गया है. लेकिन अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से भी बदतर होती जा रही हैं. मंगलवार सुबह 4 घायलों को अस्पताल में डॉक्टर न मिलने से लगभग 45 मिनट तक इलाज के लिए इंतजार करना पड़ा. जब इसकी खबर कलेक्टर लगी तो डॉक्टर तुरंत अस्पताल पहुंचे.

डॉक्टर के इंतजार में बैठे रहे घायल : मंगलवार की सुबह नौगांव थाना क्षेत्र के बिलहरी गांव से निकले फोरलेन मार्ग पर स्थित फौजी ढाबा के पास शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार अखिलेश यादव की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिसमें बाइक चला रहे अखिलेश सहित उसका भाई राहुल, बहन वंदना एवं एक मासूम बालक घायल हो गया.108 एंबुलेंस की मदद से चारों घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया. एंबुलेंस की मदद से चारों घायल सुबह 8:15 बजे पहुंच गए, लेकिन अस्पताल में कोई डॉक्टर न मिलने के कारण चारों घायल इलाज के लिए बैठे रहे.

ये खबरें भी पढ़ें...

कलेक्टर ने दिया जांच कराने का भरोसा : सूचना पाकर घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए और अस्पताल में ड्यूटी स्टाफ से विवाद करने लगे. इसके बाद परिजनों ने सीएमओ डॉ. रविंद्र पटेल के निवास पहुंचकर पर भी विवाद किया, लेकिन डॉक्टर पटेल के न मिलने के कारण थक हारकर मायूस होकर वापस अस्पताल आ गए. इस मामले की जानकारी कलेक्टर संदीप जीआर को दी गई. कलेक्टर ने हस्तक्षेप किया तो ड्यूटी डॉ. विक्रम सिंह यादव पहुंचे, जिसके बाद घायलों का इलाज किया गया. इस मामले में कलेक्टर ने जांच कराने का भरोसा दिया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.