ETV Bharat / state

मॉब लिंचिंग का शिकार हुआ बस चालक, हालत गंभीर

छतरपुर में एक बस चालक को एक दर्जन से अधिक युवकों ने मोब्लॉन्चिंग का शिकार कर दिया. बताया जा रहा है कि बस चालक गंभीर रुप से धायल हो गया है जिसे नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है.

मॉब लिंचिंग का शिकार हुआ बस चालक
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 4:53 AM IST

छतरपुर । प्रदेश सरकार ने मॉब लिंचिंग को लेकर भले ही सख्त कानून बना दिए हो लेकिन प्रदेश में अभी भी मॉब लिंचिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही है वही छतरपुर मे गाय की रक्षा के नाम पर बस चालक मोब्लॉन्चिंग का शिकार हो गया.

मॉब लिंचिंग का शिकार हुआ बस चालक


जहां गाय के पैर पर बस का पहिया चढ़ने पर वहीं मौजूद भीड़ ने चालक के साथ मारपीट कि जिससे चालक गंभीर रुप से धायल हो गया है.


बताया जा रहा है कि छतरपुर से हरपालपुर जा रही सुजात बस जो अलीपुरा से गुजरते समय सड़क पर बैठी गाय के पैर पर चड़ गई और एक दर्जन से अधिक युवकों ने बस को रोककर चालक के साथ बेराहमी से मारपीट की.जिससे चालक को बेहोशी की हालत में डायल 100 से नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. जहाँ डॉक्टरों ने उपचार कर चालक की गंभीर हालत को देखते उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया.

छतरपुर । प्रदेश सरकार ने मॉब लिंचिंग को लेकर भले ही सख्त कानून बना दिए हो लेकिन प्रदेश में अभी भी मॉब लिंचिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही है वही छतरपुर मे गाय की रक्षा के नाम पर बस चालक मोब्लॉन्चिंग का शिकार हो गया.

मॉब लिंचिंग का शिकार हुआ बस चालक


जहां गाय के पैर पर बस का पहिया चढ़ने पर वहीं मौजूद भीड़ ने चालक के साथ मारपीट कि जिससे चालक गंभीर रुप से धायल हो गया है.


बताया जा रहा है कि छतरपुर से हरपालपुर जा रही सुजात बस जो अलीपुरा से गुजरते समय सड़क पर बैठी गाय के पैर पर चड़ गई और एक दर्जन से अधिक युवकों ने बस को रोककर चालक के साथ बेराहमी से मारपीट की.जिससे चालक को बेहोशी की हालत में डायल 100 से नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. जहाँ डॉक्टरों ने उपचार कर चालक की गंभीर हालत को देखते उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया.

Intro:

गऊ रक्षा के नाम पर यात्री बस चालक हुआ मोब्लॉन्चिंग का शिकार..

गाय के पैर पर बस का पहिया चढ़ने पर एक दर्जन से अधिक युवकों ने की चालक के साथ मारपीट चालक की हालत गंभीर..

Body:बीती रात छतरपुर से हरपालपुर जा रही सुजात बस से अलीपुरा से गुजरते समय सड़क पर बैठी गाय के पैर पर चड़ा था बस का पहिया दूसरे दिन सुबह एक दर्जन से अधिक युवकों ने बस को रोककर चालक के साथ कि बेराहमी से मारपीट चालक को बेहोशी की हालत में डायल 100 से नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उपचार कर चालक की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया ।

बाईट- गणेशा (महिला)
बाईट- (पीड़ित घायल)

Conclusion:प्रदेश सरकार ने मॉब लिंचिंग को लेकर भले ही सख्त कानून बना दिए हो लेकिन प्रदेश में अभी भी मॉब लिंचिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही है लोगों में कानून के प्रति जरा सा भी डर दिखाई नहीं दे रहा है!
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.