छतरपुर। जिले के बिजावर में कोरोना वायरस संक्रमण में गरीबों की मदद के लिए सक्रिय क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला लगातार लोगों की सेवा कर रहे हैं. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में सेनिटाइजर, मास्क सहित जरुरी सामग्री बांटी.
विधायक ने आम जनता के लिए संदेश भी जारी किया है कि आप सब अपने घरों पर रहें. ज्यादा जरूरी हो तभी बाहर निकलें. सावधानी बरतें. ताकि अपना क्षेत्र और देश कोरोना को हरा सके. आरक्षक रज्जन पांडेय के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की निगरानी में विधायक राजेश शुक्ला ने सामग्री बांटी. क्षेत्र के लोगों ने विधायक राजेश शुक्ला का आभार जताया.