छतरपुर। जिले के बकस्वाहा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खाली पड़े डॉक्टरों के पदों को भरने के लिए ग्रामीणों व बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थाई डॉक्टर नहीं होने की वजह से होने वाली परेशानियों के बारे में बताया है. इसके साथ ही ग्रामीणों व बीजेपी ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रभार बड़ामलहरा में पदस्थ डॉक्टर को दिया गया है, बड़ामलहरा से बकस्वाहा की दूरी 55 किमी है, इसलिए डॉक्टर कम समय के लिए आ पाते हैं. लगभग 1 लाख की आबादी स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित हैं. स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों के 6 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 1 महिला डॉक्टर है, लेकिन यहां एक भी डॉक्टर स्थाई रूप से पदस्थ नहीं है.
इस दौरान पूर्व बीजेपी मंडल अध्यक्ष राजकिशोर तिवारी, बृजगोपाल सोनी, मदन लाल असाटी, युवा नेता कपिल तिवारी, कमल सोनी, महामंत्री मयंक असाटी, देवकीनंदन गंधर्व, पवन गंधर्व, मक्खन शाह, रोहित शाह, मुलायम फट्टा, महेंद्र साथी, रामदयाल यादव, महेश ताम्रकार, राजू चौरसिया सहित बड़ी संख्या में बीजेपी नेता व ग्रामीण मौजूद रहे.