छतरपुर। कोविड-19 के कारण लोग अपने-अपने कार्य स्थलों से निकलकर घरों की ओर जाने के लिए मजबूर हैं. छतरपुर जिले की घुवारा तहसील के पनया देवपुर, दलीपुर में बाहर से आये मजदूरों का बमनोरा थाना प्रभारी, नायब तहसीलदार और सीएमओ ने सभी मजदूरों का एक-एक करके स्वास्थ्य परीक्षण कराया. इस दौरान छतरपुर पहुंचे मजदूरों को खाना भी खिलाया गया.
इस दौरान अधिकारियों ने सभी मजदूरों और उनके परिवारों के सदस्यों को बिस्कुट, नमकीन और फल बांटे. इसके बाद मजदूरों को उनके घरों के लिए रवाना किया. थाना प्रभारी ने बताया है कि सभी मजदूरों का अभी स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है और 24 घंटे के बाद सभी का दोबारा से परीक्षण कराया जाएगा.
बता दें ये मजदूर पंजाब के गुड़गांव में रहकर मजदूरी का काम करते थे. कोरोना वायरस के कारण इन मजदूरों को काम नहीं मिलने पर वहां से पलायन कर छतरपुर पहुंचे हैं.