छतरपुर। बड़ामलहरा के बाजना में नकाबपोश अज्ञात चोरों ने मध्यांचल ग्रामीण बैंक में चोरी की कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके. अज्ञात चोर देर रात करीब 3 बजे बैंक पहुंचे, और बैंक का ताला तोड़ दिया.
ताले टूटने की आवाज को सुनकर बैंक के पड़ोसी रामकुमार जैन ने देखा कि तीन नकापपोश अज्ञात चोर बैंक के अन्दर कुछ कर रहे हैं, यह सब देख कर रामकुमार ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद सभी बदमाश वहां से भाग निकले. यह सब जानकारी बैंक कर्मचारियों को पता चला तो तुरंत बैंक मैनेजर सहित बैंक पहुंचे.
बैंक मैनेजर प्रशांत गौर ने तुरंत ही बाजना थाना प्रभारी दिलीप पांडेय को सूचना दी, साथ ही SDOP बड़ामलहरा राजाराम साहू अपने दल बल के सहित बैंक परिसर पहुंचे, बैंक से चोरों के साथ कुछ नहीं लगा, लेकिन चोर LCD स्क्रीन ले गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.