छतरपुर। सहायक आबकारी आयुक्त आलोक खरे के पांच ठिकानों पर लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई की है. छतरपुर में चल रही छापे मार कार्रवाई में आलोक खरे के घर से छह लाख रुपए नगद, सोने-चांदी के आभूषण और कुछ विदेशी मुद्रा भी जब्त की गई है. वहीं आलोक खरे का सी निट्स कॉलोनी में मकान बना हुआ है, उसकी कीमत लगभग 6 करोड़ बताई जा रही है. साथ ही कुछ जमीनों के कागजात भी मौके से मिले हैं.
लोकायुक्त की टीम लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है. इस पूरी कार्रवाई में आलोक खरे के पिता एवं पूर्व प्राचार्य लाल जी आर्य बराबर सहयोग कर रहे हैं. लाल जी आर्य के बेटे आलोक खरे पर आय से अधिक संपत्ति का मामला है, जिस वजह से उनके तमाम ठिकानों पर बेमानी संपत्ति को लेकर छापा मार कार्रवाई की जा रही है.
कार्रवाई करने आए अधिकारी फलहाल कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आ रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि जब कार्रवाई पूरी हो जाएगी तो आगे की जानकारी दे दी जाएगी.