छतरपुर। महाराजपुर तहसील क्षेत्र में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. नाना-नानी के यहां मुंबई से अपने भाई के साथ आई युवती कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जबकि पूरे गांव को सेनिटाइज किया जा रहा है. जबकि लड़की के संपर्क में आए लोगों को भी होम क्वारेनटीन किया जा रहा है.
लड़की 6 जुलाई को ही मुंबई अपने गांव ऊजरा लौटी थी. जिसमें कोरोना के लक्षण मिले थे. जिस पर लड़की ने स्वास्थ्य विभाग को खुद फोन कर जानकारी दी. जहां जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. बीएमओ रविंद्र पटेल ने युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की है. जिसके बाद गांव को सील कर संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है.