ETV Bharat / state

आस्था का केंद्र बना कुंड सरकार धाम, प्राकृतिक चट्टानों के बीच से 12 महीने बहता है पानी

जिले के कर्री गांव में मौजूद कुंड सरकार धाम इन दिनों आस्था का केंद्र बना हुआ है. यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सभी मनोकानाएं पूरी होती हैं.

आस्था का केंद्र बना कुंड सरकार धाम
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 1:25 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 2:25 PM IST

छतरपुर। जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर कर्री गांव में कुंड सरकार धाम मौजदू है. लोगों की आस्था का केंद्र बना ये सिद्ध धाम अपने आप में अनूठा है. यहां की प्राकृतिक चट्टानों के बीच से 12 महीने पानी बहता रहता है, जो हजारों लोगों की प्यास बुझाता है. पंडित बताते हैं कि भीषण सूखा होने के बाद भी यहां पानी की धारा कल-कल करती बहती रहती है, जबकि श्रद्धालु इसे हनुमानजी का चमत्कार मानते हैं.

आस्था का केंद्र बना कुंड सरकार धाम

इस पवित्र सिद्ध धाम का इतिहास आज से कई वर्ष पुराना बताया जाता है. किवदंती है कि इस जगह एक कॉन्स्टेबल को भगवान ने दर्शन दिए थे, तभी से यह स्थान क्षेत्रवासियों के लिए आस्था का केंद्र बन गया. मंदिर में मौजूद महंत ने बताया कि लोग श्रद्धा और विश्वास के साथ यहां दर्शन करने आते हैं. मान्यता है कि यहां आने वाले भक्त निराश होकर नहीं लौटते, सभी की मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

छतरपुर। जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर कर्री गांव में कुंड सरकार धाम मौजदू है. लोगों की आस्था का केंद्र बना ये सिद्ध धाम अपने आप में अनूठा है. यहां की प्राकृतिक चट्टानों के बीच से 12 महीने पानी बहता रहता है, जो हजारों लोगों की प्यास बुझाता है. पंडित बताते हैं कि भीषण सूखा होने के बाद भी यहां पानी की धारा कल-कल करती बहती रहती है, जबकि श्रद्धालु इसे हनुमानजी का चमत्कार मानते हैं.

आस्था का केंद्र बना कुंड सरकार धाम

इस पवित्र सिद्ध धाम का इतिहास आज से कई वर्ष पुराना बताया जाता है. किवदंती है कि इस जगह एक कॉन्स्टेबल को भगवान ने दर्शन दिए थे, तभी से यह स्थान क्षेत्रवासियों के लिए आस्था का केंद्र बन गया. मंदिर में मौजूद महंत ने बताया कि लोग श्रद्धा और विश्वास के साथ यहां दर्शन करने आते हैं. मान्यता है कि यहां आने वाले भक्त निराश होकर नहीं लौटते, सभी की मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

Intro:छतरपुर जिले से लगभग 20 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम कर्री में स्थित कुंड सरकार मंदिर आस्था में डूबा सिद्ध धाम अपने आप में अनूठा है यहां की प्राकृतिक चट्टानों के बीच बारह माह जल भरा रहता है हजारों लोगों की प्यास बुझाने के बाद भी यहां का पानी खत्म नहीं होता सिद्ध स्थान का चमत्कार कहें या फिर इसे जल का अभाव क्षेत्र इस प्राकृतिक क्षेत्र को कुदरत का वरदान कहें तो गलत नहीं होगा यह बात सत्य है कि मीलो के क्षेत्रफल में जहां दूर-दूर तक जल की एक बूंद भी कल्पना करने पर मजबूर करती है Body:*एक पत्थर का चमत्कार*
छतरपुर जिले से लगभग 20 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम कर्री में स्थित कुंड सरकार मंदिर आस्था में डूबा सिद्ध धाम अपने आप में अनूठा है यहां की प्राकृतिक चट्टानों के बीच बारह माह जल भरा रहता है हजारों लोगों की प्यास बुझाने के बाद भी यहां का पानी खत्म नहीं होता सिद्ध स्थान का चमत्कार कहें या फिर इसे जल का अभाव क्षेत्र इस प्राकृतिक क्षेत्र को कुदरत का वरदान कहें तो गलत नहीं होगा यह बात सत्य है कि मीलो के क्षेत्रफल में जहां दूर-दूर तक जल की एक बूंद भी कल्पना करने पर मजबूर करती है वही इस सिद्ध धाम में महज एक चट्टान पर भरा जल हजारों लोगों की प्यास बुझाता है इस पवित्र स्थान का इतिहास आज से कई वर्ष पूर्व का बताया जा रहा है जहां पर कॉन्स्टेबल को भगवान ने दर्शन दिए तभी से यह स्थान क्षेत्र वासियों के लिए आस्था का केंद्र बन गया मंदिर के महंत श्री ने बताया कि लोक श्रद्धा और विश्वास के साथ यहां दर्शन करने आते हैं यहां की मान्यता है कि यहां पर कोई भी वक्त निराश नहीं होता सबकी मन की मुराद पूरी होती है
वाइट- रामकृपाल शरण(पुजारी)
वाइट- राकेश दुबे (श्रद्धालु)Conclusion:सिद्ध धाम में महज एक चट्टान पर भरा जल हजारों लोगों की प्यास बुझाता है इस पवित्र स्थान का इतिहास आज से कई वर्ष पूर्व का बताया जा रहा है जहां पर कॉन्स्टेबल को भगवान ने दर्शन दिए तभी से यह स्थान क्षेत्र वासियों के लिए आस्था का केंद्र बन गया मंदिर के महंत श्री ने बताया कि लोक श्रद्धा और विश्वास के साथ यहां दर्शन करने आते हैं यहां की मान्यता है कि यहां पर कोई भी वक्त निराश नहीं होता सबकी मन की मुराद पूरी होती है
Last Updated : Oct 16, 2019, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.