छतरपुर। खजुराहो के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, खजुराहो संसदीय क्षेत्र को एक नई सौगात मिली है. खजुराहो सांसद और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के प्रयासों से विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में उड़ान प्रशिक्षण अकेडमी जल्द खुलेगी. दरअसल, पांच उड़ान अड्डों पर आठ नई उड़ान प्रशिक्षण अकेडमी शुरू की जाएंगी. इस कड़ी में मध्य प्रदेश से खुजराहो को चुना गया है.
वीडी शर्मा ने पीएम को दिया धन्यवाद
देश में मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक, असम मे भी उड़ान अकेडमी खुलेंगी. इन अकादमिकों की स्थापना भारत को वैश्विक पायलट प्रशिक्षण केंद्र बनाने के उद्देश्य से की जा रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी का वीडियो जारी कर आभार व्यक्त किया.
नई शिक्षा नीति पर दो दिन का विचार विमर्श, CM करेंगे शुभारंभ
खजुराहो को मिली इस सौगात से खजुराहो संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ सम्पूर्ण बुंदेलखंड की जनता को लाभ मिलेगा.