छतरपुर। जिले के खजुराहो हवाई अड्डे पर आज एक समारोह के दौरान 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. वहीं जानकारी के अनुसार ये देश का 85वां और मध्यप्रदेश तीसरा ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज है. कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यपालन निदेशक एमएनएन राव और अनुविभागीय अधिकारी राजनगर के आईएएस स्वप्निल बनखेड़े सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यपालन निदेशक एमएनएन राव ने बताया की आने वाले दिनों में खजुराहो एयरपोर्ट पर और भी ज्यादा सुविधाएं और एयरलाइंस जुड़ेंगे. वहीं अनुविभागीय अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े ने खजुराहो में लगातार 2 साल से गिरते पर्यटन व्यवसाय और पर्यटकों की संख्या कम होने पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए बताया की लगभग 200 करोड़ का बजट आने वाले समय में खजुराहो के विकास पर खर्च होगा. साथ ही मध्य प्रदेश टूरिज्म के एम समाधिया ने इतने ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज को फहराने पर अपनी प्रसन्नता भी व्यक्त की. इसके साथ ही आभार प्रदर्शन एरोड्रम ऑफिसर प्रदीप्त कुमार वेज के द्वारा किया गया.