छतरपुर। खजुराहो नृत्य महोत्सव के मंच पर केरल से आई एक युगल जोड़ी ने भरतनाट्यम पर प्रस्तुति करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया. लगभग आधे घंटे चली इस प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहा केरल से आया यह जोड़ा खजुराहो के मंच पर अपनी प्रस्तुति देकर बेहद खुश था, केरल से आए अश्वती और श्रीकांत दोनों पति-पत्नी हैं और पिछले 20 सालों से भरतनाट्यम करते हुए आ रहे हैं, जहां भी जाते हैं दोनों पति पत्नी एक साथ जाते हैं और मंचों पर अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं.
ईटीवी से बात करते हुए अश्वती एवं श्रीकांत ने बताया कि वो केरल में एक स्कूल चलाते हैं, जिसमें बच्चों को भरतनाट्यम की शिक्षा देते हैं उन्होंने कहा कि खजुराहो आकर वह बेहद खुश हैं और उन्हें ऐसा लगा जैसे उन्होंने किसी सपने को पूरा कर लिया हो.
श्रुति ने कहा कि भरतनाट्यम के माध्यम से उन्होंने आज खजुराहो मंच पर हिंदू धर्म की तीन देवियां का जीवंत चित्रण किया है जिसे लोगों ने खूब सराहा. अश्वती और श्रीकांत खजुराहो आकर बेहद खुश हैं उनका कहना है कि खजुराहो के लोग एवं यहां कला की कदर करने वाले लोग रहते हैं वास्तव में खजुराहो आकर उन्हें ऐसा लगा जैसे खजुराहो से उनका पुराना नाता हो.