ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर जटाशंकर धाम पर किया गया आहुति यज्ञ - Ayodhya Ram temple construction

छतरपुर जिले के बिजावर में भी राम मंदिर के भूमिपूजन को लेकर खुशियां मनाई गई. साथ ही जटाशंकर धाम में 108 आहूति यज्ञ हवन किया गया.

Jyotashankar Dham was performed with sacrifice on Ram temple Bhumi Pujan
जटाशंकर धाम कर किया गया आहुति यज्ञ
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 8:27 PM IST

छतरपुर। अयोध्या धाम में राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन को लेकर हिन्दू युवा क्रांति दल ने बिजावर के जटाशंकर धाम में 108 आहुति हवन यज्ञ किया. इस दौरान जीतेंद्र तिवारी, डांस मास्टर इंडिया धानी साहू, हरिओम पांडेय, नीलेश तिवारी, अजय दुबे, मीनेश नामदेव, अभिषेक पांडे, नरेंद्र मिश्रा, अंकित साहू, आदित्य सिंह तोमर, जीतेन्द्र पांडे, मोंटू राजा, मुन्ना राजा, सत्यम बढ़गईया और साधु-संत सहित हिन्दू धर्म प्रेमी शामिल हुए.

Jyotashankar Dham was performed with sacrifice on Ram temple Bhumi Pujan
जटाशंकर धाम कर किया गया आहुति यज्ञ
दरअसल अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर का भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था. इस अवसर पर जिले के बिजावर के जटाशंकर धाम में हवन किया. राम मंदिर के निर्माण कार्य के शुरू होने से हिंदूओं में खुशियों का माहौल है. जिसके चलते जिले सहित प्रदेश और देश के कई हिस्सों में लोगों ने जमकर खुशियां मनाई.

छतरपुर। अयोध्या धाम में राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन को लेकर हिन्दू युवा क्रांति दल ने बिजावर के जटाशंकर धाम में 108 आहुति हवन यज्ञ किया. इस दौरान जीतेंद्र तिवारी, डांस मास्टर इंडिया धानी साहू, हरिओम पांडेय, नीलेश तिवारी, अजय दुबे, मीनेश नामदेव, अभिषेक पांडे, नरेंद्र मिश्रा, अंकित साहू, आदित्य सिंह तोमर, जीतेन्द्र पांडे, मोंटू राजा, मुन्ना राजा, सत्यम बढ़गईया और साधु-संत सहित हिन्दू धर्म प्रेमी शामिल हुए.

Jyotashankar Dham was performed with sacrifice on Ram temple Bhumi Pujan
जटाशंकर धाम कर किया गया आहुति यज्ञ
दरअसल अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर का भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था. इस अवसर पर जिले के बिजावर के जटाशंकर धाम में हवन किया. राम मंदिर के निर्माण कार्य के शुरू होने से हिंदूओं में खुशियों का माहौल है. जिसके चलते जिले सहित प्रदेश और देश के कई हिस्सों में लोगों ने जमकर खुशियां मनाई.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.