ETV Bharat / state

आस्था का केंद्र है जटाशंकर धाम, त्रिवेणी कुंड का जल माना जाता है चमत्कारिक - shiv mandir

छतरपुर में मौजूद जटाशंकर धाम लोगों की आस्था का केंद्र है. श्रद्धालुओं का मानना है कि यहां स्थित कुंड के जल से स्नान करने से कई तरह की बीमारियां ठीक हो जाती हैं.

गो मुख
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 3:27 PM IST

छतरपुर। जटाशंकर धाम में पावन त्रिवेणी गंगा के नाम से 3 जलकुंड मौजूद हैं, जिसे श्रद्धालु गंगा, जमुना, सरस्वती के संगम के नाम से भी पुकारते हैं. छतरपुर से 51 किलोमीटर दूर बिजावर में स्थित तीर्थ जटाशंकर धाम अपने आप में चमत्कारों से भरा पड़ा है. श्रद्धालुओं का मानना है कि यहां के पानी से नहाने से पेट से लेकर चर्म रोगों तक से छुटकारा मिलता है.

जटा शंकर

जटाशंकर धाम में जलकुंड है, जिसमें पूरे सालभर पर्याप्त पानी भरा रहता है. लोगों की इसमें काफी आस्था है. उनका मानना है कि इस जल से नहाने से कई बीमारियां ठीक हो जाती हैं. लोग इस जल को भोलेनाथ को चढ़ाते भी हैं. श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं और जलकुंड का पानी बोतलों में भरकर ले जाते हैं. भीषण गर्मी में कुंड का पानी खत्म नहीं होता है. जहां पूरे देश में पानी को लेकर हाहाकार मचा रहता है, तो वहीं जलकुंड में जल हरदम भरा रहता है.

वैज्ञानिकों की एक टीम ने इस जलकुंड के पानी की जांच की. जांच में उन्होंने पाया कि इस जलकुंड में जो पानी रहता है, वो जंगलों और पहाड़ों से प्रवाहित होकर जलकुंड तक पहुंचता है. इसके कारण पानी कई तरह की जड़ी-बूटियों के साथ घुल-मिलकर यहां तक पहुंचकर श्रद्धालुओं को लाभ पहुंचता है.

यहां पर गौ मुख भी स्थित है. जिसके गाय के मुंह से पवित्र जल पूरे वर्ष भर गिरता रहता है, जिसमें नहाने से श्रद्धालुओं को सुख-शांति और आनंद की प्राप्ति होती है.

छतरपुर। जटाशंकर धाम में पावन त्रिवेणी गंगा के नाम से 3 जलकुंड मौजूद हैं, जिसे श्रद्धालु गंगा, जमुना, सरस्वती के संगम के नाम से भी पुकारते हैं. छतरपुर से 51 किलोमीटर दूर बिजावर में स्थित तीर्थ जटाशंकर धाम अपने आप में चमत्कारों से भरा पड़ा है. श्रद्धालुओं का मानना है कि यहां के पानी से नहाने से पेट से लेकर चर्म रोगों तक से छुटकारा मिलता है.

जटा शंकर

जटाशंकर धाम में जलकुंड है, जिसमें पूरे सालभर पर्याप्त पानी भरा रहता है. लोगों की इसमें काफी आस्था है. उनका मानना है कि इस जल से नहाने से कई बीमारियां ठीक हो जाती हैं. लोग इस जल को भोलेनाथ को चढ़ाते भी हैं. श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं और जलकुंड का पानी बोतलों में भरकर ले जाते हैं. भीषण गर्मी में कुंड का पानी खत्म नहीं होता है. जहां पूरे देश में पानी को लेकर हाहाकार मचा रहता है, तो वहीं जलकुंड में जल हरदम भरा रहता है.

वैज्ञानिकों की एक टीम ने इस जलकुंड के पानी की जांच की. जांच में उन्होंने पाया कि इस जलकुंड में जो पानी रहता है, वो जंगलों और पहाड़ों से प्रवाहित होकर जलकुंड तक पहुंचता है. इसके कारण पानी कई तरह की जड़ी-बूटियों के साथ घुल-मिलकर यहां तक पहुंचकर श्रद्धालुओं को लाभ पहुंचता है.

यहां पर गौ मुख भी स्थित है. जिसके गाय के मुंह से पवित्र जल पूरे वर्ष भर गिरता रहता है, जिसमें नहाने से श्रद्धालुओं को सुख-शांति और आनंद की प्राप्ति होती है.

Intro:स्पेशल
बिजावर-(म.प्र)
त्रिवेणी जल कुंड के जल से रोग होते है निरोग -
जटाशंकर धाम में पावन त्रिवेणी गंगा के नाम से 3 जलकुंड मौजूद है जिसे श्रद्धलु गंगा,जमुना,सस्वती के संगम नाम से भी पुकारते है
छतरपुर से 51 किलोमीटर दूर बिजावर में स्थित तीर्थ जटाशंकर धाम अपने अआप में चमत्कारो से भरा पड़ा है
श्रद्धालुओ का कहना है जलकुंड के जल पीने से पेट मे कई बिकार खत्म होते है गैस जैसी विकराल समस्याओ से निजात मिलती है वही आजीवन खत्म न होने वाले जैसे रोगो का जलकुंड के पानी का निरंतर इस्तेमाल से अंत हो जाता है
चर्म रोग,शरीर मे सफेद दाग,और कोढ़ जैसी अछूत बीमारिया कुछ दिनों में ही ठीक हो जाती है

Body:
यहाँ श्रद्धालु दूर-दूर से आते है जलकुंड का पानी बोतलों में भरकर ले जाते है
यह जलकुंड प्राचीन समय से यहां मौजूद है जिसका समय-समय पर समिति द्वारा स्वच्छ रखने के लिए मरम्मत किया जाता है जाल बनकर सुरिक्षत रखा जाता है
जटाशंकर धाम में है जलकुंड जिसमे पूरे बर्ष भर पर्याप्त पानी भरा रहता है जिससे श्रद्धालु नहाते भी है और भोलेनाथ को जल चढ़ाते है जल को पीते है बोतलों में जल को भरकर घर ले जाते है
भीषण गर्मी में कुंड का पानी खत्म नही होता है जहां पूरे देश मे पानी को लेकर हाहाकार मचा रहता है तो जलकुंड जल हरदम भरा रहता है


Conclusion:
आस्था से भरे भक्त इसे जटाशंकर धाम में विराजे भगवान भोलेनाथ का चमत्कार मानते है बर्षो से श्रद्धालु इस चमत्कार की अनुभूति कर रहे है
लेकिन साइंस की एक टीम ने इस जलकुंड के पानी की जांच करने की सोची जिसके कई महीनों के परीक्षण के बाद निर्णय किया कि,इस जलकुंड में जो पानी रहता है वह पानी जंगलो और पहाड़ो से प्रवाहित होकर जलकुंड तक पहुंचता है जिसके कारण पानी कई प्रकार की जड़ी-बुटीओ के साथ घुल मिलकर यहाँ तक पहुंचकर श्रद्धालुओं लाभ पहुचता है
यहाँ पर गौ मुख भी स्थित है जिसके गाय के मुँह से पवित्र जल पूरे वर्ष भर गिरता रहता है जिसमे नहाने से श्रद्धालुओं को सुख-शांति और आन्नद की प्राप्ति होती है

बाईट-1- राकेश धतरा (श्रद्धालु)
बाईट -2- अरविंद अग्रवाल(अध्यक्ष लोकन्यास जटाशंकर धाम )

mp_chr_triveni_jalkund_bite-2_visu- 8_mpc 10030
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.