छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में सटोरियों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में गढ़ीमलहरा थाना पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए आईपीएल का सट्टा खलते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
बता दे कि गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के शिवपुरा गांव में देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाने का कारोबार जोरों पर चल रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा तफ्तीश की गई, जिसके बाद थाना प्रभारी बृजेंद्र कुमार चचौदिया के नेतृत्व में पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 40 हजार रूपये की नगदी, 5 मोबाइल और 1 रजिस्टर जब्त किया गया है.