ETV Bharat / state

खजुराहो में भारत बंद बेअसर, चहलकदमी करते दिखे पर्यटक - खजुरहो दुकानें खुली

छतरपुर में भारत बंद बेअसर दिखा, जहां सभी रहवासी रोजमर्रा की तरह अपनी गतिविधियां करते नजर आए.

impact-of-bharat-bandh-in-khajuraho-was-ineffective
बेअसर भारत बंद
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 7:28 PM IST

Updated : Jan 29, 2020, 8:21 PM IST

छतरपुर। विश्व पर्यटक स्थल खजुराहो में भारत बंद बेअसर दिखा, यहां बंद का कोई असर किसी पर नहीं दिखा, लोग सामान्य दिनों की तरह ही अपनी दिनचर्या पूरी करते दिखे, खजुराहो में देसी व विदेशी पर्यटक सामान्य दिनों की तरह ही चहलकदमी करते दिखे.

बेअसर रहा भारत बंद

खजुराहो एसडीओपी उदय भान सिंह बागरी का कहना है कि बंद के चलते पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही, ताकि कोई चूक न हो. नागरिक संशोधन कानून के विरोध में आज कुछ संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया था. जिसके चलते कई जिलों में बंद का असर भी देखा गया है, लेकिन छतरपुर जिले में बंद बेअसर रहा.

खजुराहो की बात कही जाए तो यहां बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला, खजुराहो के दुकानदारों का कहना है कि बंद का खजुराहो में कोई असर देखने को नहीं मिला. दुकानें पूरे दिन खुली रहीं. लोग भी दुकानों में आ रहे हैं, बंद यहां पूरी तरह से बेअसर साबित हुआ है.

छतरपुर। विश्व पर्यटक स्थल खजुराहो में भारत बंद बेअसर दिखा, यहां बंद का कोई असर किसी पर नहीं दिखा, लोग सामान्य दिनों की तरह ही अपनी दिनचर्या पूरी करते दिखे, खजुराहो में देसी व विदेशी पर्यटक सामान्य दिनों की तरह ही चहलकदमी करते दिखे.

बेअसर रहा भारत बंद

खजुराहो एसडीओपी उदय भान सिंह बागरी का कहना है कि बंद के चलते पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही, ताकि कोई चूक न हो. नागरिक संशोधन कानून के विरोध में आज कुछ संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया था. जिसके चलते कई जिलों में बंद का असर भी देखा गया है, लेकिन छतरपुर जिले में बंद बेअसर रहा.

खजुराहो की बात कही जाए तो यहां बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला, खजुराहो के दुकानदारों का कहना है कि बंद का खजुराहो में कोई असर देखने को नहीं मिला. दुकानें पूरे दिन खुली रहीं. लोग भी दुकानों में आ रहे हैं, बंद यहां पूरी तरह से बेअसर साबित हुआ है.

Intro: विश्व पर्यटक स्थल खजुराहो में संगठनों द्वारा बुलाया गया बंद बेअसर दिखा लोग सामान्य जीवन जीते हुए दिखाई दिए खजुराहो में देसी एवं पर्यटक सामान्य दिनों की तरह ही चहल कर्मी करते हुए दिखे खजुराहो एसडीओपी उदय भान सिंह बागरी का कहना है कि बंद के चलते पुलिस एलर्जी ताकि किसी भी प्रकार की कोई चूक ना हो!


Body:नागरिक संशोधन कानून के विरोध में आज कुछ संगठनों द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया था जिसके चलते कई जिलों में बंद का असर भी देखा गया है लेकिन छतरपुर जिले में बंद बेअसर रहा बात अगर विश्व पर्यटक स्थल खजुराहो की की जाए तो यहां पर बंद का किसी भी प्रकार से कोई असर देखने को नहीं मिला सामान्य दिनों की तरह ही लोग यहां आम जीवन जीते हुए नजर आए दुकाने सामान्यता खुली नहीं और देशी-विदेशी पर्यटक सहकर्मी करते हुए दिखाई दिए!

खजुराहो के दुकानदार का कहना है कि बंद का खजुराहो में किसी भी प्रकार से कोई असर देखने को नहीं मिला दुकानें लगातार खुली हुई है और लोग भी दुकानों में आ रहे हैं बंद यहां पूरी तरह से बेअसर साबित हुआ!

बाइट_बाबू लाल जैन स्थानीय

बाइट_उदयभान बागरी एसडीओपी खजुराहो



Conclusion: बंद के आह्वान के बाद विश्व पर्यटक स्थल खजुराहो में पुलिस बेहद अलर्ट रही हालांकि खजुराहो में बंद पूरी तरह से बेअसर साबित हुआ आज का दिन खजुराहो में रोज की तरह सामान्य रहा!
Last Updated : Jan 29, 2020, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.