छतरपुर। जिले के बिजावर से शिक्षा विभाग और बीआरसी की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. बिजावर बीआरसी केंद्र में छात्रों को वितरित की जाने वाली हजारों साइकिलें पिछले दो दिनों से बारिश में भीग रही हैं. जिससे साइकिलों में जंग लगने का खतरा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए छतरपुर जिले के एडीएम प्रेम सिंह चौहान ने साइकिलों को वहां से हटाकर सुरक्षित स्थान पर रखने की बात कही है.
एडीएम प्रेम सिंह चौहान ने मामले की जांच के निर्देश दिए जाने की बात भी कही है. पिछले दो दिनों से पूरे छतरपुर जिले में लगातार बारिश हो रही है. लेकिन बीआरसी केंद्र में खुले मैदान में रखी इन साइकिलों पर प्रशासन का जरा भी ध्यान नहीं गया. हजारों की संख्या में रखी ये साइकिलें फिलहाल पानी में भीग ही रही है. अगर हालात ऐसे ही रहे तो न सिर्फ इन साइकिलों में जंग लग जाएगी बल्कि यह तमाम साइकिलें गुणवत्ता विहीन भी हो जाएगी. जिसका लाभ शायद ही छात्र-छात्राओं को मिल सके.
साइकिलों को तैयार करने वाले मजदूरों का कहना है कि वे पिछले 15 दिनों से इन साइकिलों को तैयार कर रहे हैं. एक साइकिल को तैयार करने के लिए उन्हें 75 रुपए दिए जाते हैं. उन्होंने बताया कि साइकिलों का निर्माण बड़े पैमाने पर किया गया है. इसलिए इन्हें रखने के लिए भी बड़ी जगह की जरुरत है.