ETV Bharat / state

कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा गरीबों की कर रही मदद, लोगों के साथ ही जानवरों को भी खिला रही खाना - सोशल मीडिया

छतरपुर में लॉकडाउन के चलते कई समाजसेवी संस्थाएं असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं. लेकिन ऐसे में दिव्यांशी चौहान ने जो की कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा हैं. वह अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की मदद से असहाय लोगों और जानवरों के लिए खाने की व्यवस्था करती हैं.

Girl student of college is helping the people in Chhatarpur
कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा गरीबों की कर रही मदद
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 10:15 AM IST

छतरपुर। लॉकडाउन के बाद जिले में अन्य प्रदेशों में काम कर रहे मजदूर अपने अपने घरों के लिए वापस लौटने लगे थे. जिसके बाद पूरी तरह से शहर को बंद कर दिया गया. ऐसे में मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था कई समाजसेवी संगठन कर रहे हैं, लेकिन जिले में रहने वाली दिव्यांशी चौहान के मन में गरीब और असहाय लोगों के अलावा जानवरों को भी खाना खिलाने विचार आया. दिव्यांशी के पास ना तो पैसे थे और ना ही वह किसी समाजसेवी संस्था से जुड़ी थीं लेकिन उसने इस बात की प्रतिज्ञा कर ली थी कि वह हर हाल में यह काम करेंगी.

Girl student of college is helping the people in Chhatarpur
कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा गरीबों की कर रही मदद


सबसे पहले दिव्यांशी ने अपने परिचित सहेलियों को अपने साथ किया और एक टोली बनाई. उसके बाद दिव्यांशी अपने परिचित व्यक्ति, रिश्तेदार, सहेलियों के घर पर एक दिन पहले ही इस बात की सूचना पहुंचा देती थीं कि आज यहां से इतनी रोटियां चाहिए तो कहीं से सब्जी तो कहीं से चाय इस तरह से लोगों के लिए खाने की व्यवस्था होने लगी.

Girl student of college is helping the people in Chhatarpur
कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा गरीबो की कर रही मदद
जैसे ही लोगों के घर से बनकर खाना आता दिव्यांशी अपनी स्कूटी पर उस सामान को रखकर गली मोहल्ले और छोटे छोटे कस्बों में वितरण करने के लिए निकल जातीं. शहर में जब से लॉकडाउन हुआ है दिव्यांशी तब से लेकर आज तक लगातार लोगों के बीच में जाकर खाना वितरण कर रही हैं. दिव्यांशी सोशल मीडिया पर भी इस बात की लोगों से अपील करती हैं कि उन्हें न पैसे चाहिए न ही खाने की साम्रगी, आप जो अपने घर में खाने के लिए बना रहे हैं उसमें से थोड़ा बहुत दान कर दीजिए और यही सिलसिला लगातार आगे चलता जा रहा है.

दिव्यांशी अब तक लगभग 5 हजार लोगों को खाना खिला चुकी हैं साथ ही जानवरों के लिए भी उसी खाने में से अलग से हिस्सा निकाल दिया जाता है. दिव्यांशी भले ही बड़े स्तर पर लोगों की मदद ना कर पा रहीं हों लेकिन जिस तरह दिव्यांशी इस बुरे वक्त में लोगों की मदद कर रही हैं वह काबिल-ए-तारीफ है.

छतरपुर। लॉकडाउन के बाद जिले में अन्य प्रदेशों में काम कर रहे मजदूर अपने अपने घरों के लिए वापस लौटने लगे थे. जिसके बाद पूरी तरह से शहर को बंद कर दिया गया. ऐसे में मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था कई समाजसेवी संगठन कर रहे हैं, लेकिन जिले में रहने वाली दिव्यांशी चौहान के मन में गरीब और असहाय लोगों के अलावा जानवरों को भी खाना खिलाने विचार आया. दिव्यांशी के पास ना तो पैसे थे और ना ही वह किसी समाजसेवी संस्था से जुड़ी थीं लेकिन उसने इस बात की प्रतिज्ञा कर ली थी कि वह हर हाल में यह काम करेंगी.

Girl student of college is helping the people in Chhatarpur
कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा गरीबों की कर रही मदद


सबसे पहले दिव्यांशी ने अपने परिचित सहेलियों को अपने साथ किया और एक टोली बनाई. उसके बाद दिव्यांशी अपने परिचित व्यक्ति, रिश्तेदार, सहेलियों के घर पर एक दिन पहले ही इस बात की सूचना पहुंचा देती थीं कि आज यहां से इतनी रोटियां चाहिए तो कहीं से सब्जी तो कहीं से चाय इस तरह से लोगों के लिए खाने की व्यवस्था होने लगी.

Girl student of college is helping the people in Chhatarpur
कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा गरीबो की कर रही मदद
जैसे ही लोगों के घर से बनकर खाना आता दिव्यांशी अपनी स्कूटी पर उस सामान को रखकर गली मोहल्ले और छोटे छोटे कस्बों में वितरण करने के लिए निकल जातीं. शहर में जब से लॉकडाउन हुआ है दिव्यांशी तब से लेकर आज तक लगातार लोगों के बीच में जाकर खाना वितरण कर रही हैं. दिव्यांशी सोशल मीडिया पर भी इस बात की लोगों से अपील करती हैं कि उन्हें न पैसे चाहिए न ही खाने की साम्रगी, आप जो अपने घर में खाने के लिए बना रहे हैं उसमें से थोड़ा बहुत दान कर दीजिए और यही सिलसिला लगातार आगे चलता जा रहा है.

दिव्यांशी अब तक लगभग 5 हजार लोगों को खाना खिला चुकी हैं साथ ही जानवरों के लिए भी उसी खाने में से अलग से हिस्सा निकाल दिया जाता है. दिव्यांशी भले ही बड़े स्तर पर लोगों की मदद ना कर पा रहीं हों लेकिन जिस तरह दिव्यांशी इस बुरे वक्त में लोगों की मदद कर रही हैं वह काबिल-ए-तारीफ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.