ETV Bharat / state

बेटे की चाहत में पति ने घर से निकाला, तीन बेटियों के साथ भटक रही महिला को पूर्व सीएम ने दिया सहारा

छतरपुर में बेटे की चाह में एक महिला को उसके पति ने ही घर से निकाल दिया क्योंकि वह तीन बेटियों को जन्म दे चुकी थी. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के हस्तक्षेप के बाद उसका पति उसे अपने साथ घर ले गया.

तीन बेटियों के साथ भटक रही महिला की पूर्व सीएम ने की मदद
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 11:39 PM IST

छतरपुर। जिले में घरेलु हिंसा का मामला सामने आया है, जहां एक महिला को तीन बेटियां पैदा होने पर उसके पति ने उसे घर से ही निकाल दिया. महिला के लगातार अधिकारियों और पुलिस के चक्कर लगाने के बाद भी न्याय नहीं मिलने पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मदद करने का आश्वासन दिया है.

तीन बेटियों के साथ भटक रही महिला की पूर्व सीएम ने की मदद
महिला जब अपनी तीनों बेटियों के साथ एसपी कार्यालय पहुंची तो पुलिस ने इस पूरे मामले को पारिवारिक विवाद बताते हुए कुछ भी कहने और करने से कतराने लगी. महिला को उसके पति ने बेटे की चाह में उसे घर से ही निकाल दिया, जिसके बाद वह लगातार अपनी बेटियों के अधिकारियों के चक्कर लगा रही है.मामले की जानकारी मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने पीड़िता की बात पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कराई, जिस पर उन्होंने हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और पीड़िता के पति को मौके पर बुलाया गया है और दोनों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया.

छतरपुर। जिले में घरेलु हिंसा का मामला सामने आया है, जहां एक महिला को तीन बेटियां पैदा होने पर उसके पति ने उसे घर से ही निकाल दिया. महिला के लगातार अधिकारियों और पुलिस के चक्कर लगाने के बाद भी न्याय नहीं मिलने पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मदद करने का आश्वासन दिया है.

तीन बेटियों के साथ भटक रही महिला की पूर्व सीएम ने की मदद
महिला जब अपनी तीनों बेटियों के साथ एसपी कार्यालय पहुंची तो पुलिस ने इस पूरे मामले को पारिवारिक विवाद बताते हुए कुछ भी कहने और करने से कतराने लगी. महिला को उसके पति ने बेटे की चाह में उसे घर से ही निकाल दिया, जिसके बाद वह लगातार अपनी बेटियों के अधिकारियों के चक्कर लगा रही है.मामले की जानकारी मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने पीड़िता की बात पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कराई, जिस पर उन्होंने हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और पीड़िता के पति को मौके पर बुलाया गया है और दोनों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया.
Intro:एक महिला द्वारा 3 बच्चियां पैदा करने पर उसके पति के द्वारा घर से निकालने का मामला सामने आया है महिला पिछले कई दिनों से लगातार अधिकारियों एवं पुलिस के चक्कर लगा रही थी लेकिन किसी ने भी उसकी कोई मदद नहीं की!

आज दोपहर महिला एसपी कार्यालय पहुंची और उसके साथ उसकी तीनों बेटियां मौजूद थी साथ में एक नवजात बेटी उसकी गोद में भी थी महिला लगातार रोते हुए लोगों से अपनी आप बीती सुना रही थी लेकिन पुलिस इस पूरे मामले को पारिवारिक विवाद बताते हुए कुछ भी कहने एवं करने से बचते हुए नजर आ रही थी!Body:बेटे की चाह में पति ने पत्नी को पीट का घर से बाहर निकाल देने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चियों की मां से फोन पर कर हर संभव मदद देने की बात कही!

मिली जानकारी के अनुसार सीता साहू 3 बच्चों की मां है जिस वजह से उसके पति ने उसे घर से बाहर निकाल दिया सीता साहू पिछले कई दिनों से लगातार अपनी बच्चियों के साथ न्याय की गुहार लगा रही थी लेकिन पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन कोई भी मदद नहीं कर रहा था !

मामले की जानकारी लगने के बाद जिला नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित महिला को हर संभव मदद दिलाने की बात कही जिसके बाद अर्चना गुड्डू सिंह पीड़िता को अपने साथ सिविल लाइन थाने ले गई जहां पर उन्होंने पीड़िता की बात पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कराई !


शिवराज सिंह चौहान ने फोन पर बात करते हुए प्रीता को हर संभव मदद देने की बात कही शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह प्रशासन से बात करेंगे और जल्द ही प्रशासन आपकी मदद करते हुए आपको न्याय दिलाएगा !

शिवराज सिंह चौहान के हस्तक्षेप के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों सहित स्थानीय विधायक आलोक चतुर्वेदी सहित कई बड़े नेता मौके पर पहुंच गए मामले में पीड़िता के पति को मौके पर बुलाया गया और दोनों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया !

बाइट_सीता साहू पीड़िताConclusion:मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार आने के बाद भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को छतरपुर जिले के महिला मामले में हस्तक्षेप करने के बाद ही पीड़िता को न्याय मिला ऐसे में कहीं न कहीं कमलनाथ सरकार पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है!
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.