छतरपुर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एनआरसी पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम नागरिकता प्रमाण पत्र नहीं देंगे, प्रमाणपत्र उनसे मांगो जो बाहर से आए हैं. देश में रहने वाले लोगों से प्रमाण पत्र मांगना गलत है.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह छतरपुर जिले की हरपालपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि जो लोग कई सालों से भारत में रह रहे हैं, उसे एनआरसी के नाम पर प्रमाण पत्र मांगा जाना बेहद गैर वाजिब है. एनआरसी के नाम पर सरकार आम लोगों को परेशान कर रही है.