ETV Bharat / state

बीजेपी के पूर्व विधायक के घर के बाहर फायरिंग, बदमाशों ने कट्टा दिखाकर धमकाया - Pushpendra Pathak

नौगांव में बजाज परिवार की बहू ने कल शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद महिला के मायके पक्ष वालों ने पूर्व विधायक के घर के बाहर फायरिंग की और से फरार हो गए.

Miscreants firing outside the house of former BJP MLA
लॉकडाउन के दौरान बीजेपी के पूर्व विधायक के घर के बाहर बदमाशों ने की फायरिंग
author img

By

Published : May 18, 2020, 10:01 PM IST

छतरपुर। लॉकडाउन के दौरान भी बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहें हैं. इन बदमाशों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं रह गया है, जिसके चलते अपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं.ऐसा ही ताजा मामला नौगांव से सामने आया है, जहां बीजेपी के पूर्व विधायक के घर के बाहर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी.

बिजावर से पूर्व विधायक पुष्पेंद्र पाठक के घर के बाहर फायरिंग की गई है. जब विधायक घर के बाहर निकले तो बदमाशों ने विधायक को कट्टा दिखाकर धमकाया और फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले. वहीं घटना की वजह कल एक नवविवाहिता की फांसी लगाकर आत्महत्या बताया जा रहा है.

दरअसल, नौगांव के बजाज परिवार की बहू ने कल शाम फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. इसी बात की खुन्नस को लेकर बहू के मायके पक्ष वालों ने बजाज परिवार के घर के बाहर फायरिंग की. जब पूर्व विधायक फायरिंग की आवाज सुनकर घर से बाहर निकले तो बदमाशों ने उन्हें भी कट्टा दिखाकर धमकाया, जिसके बाद पूर्व विधायक ने मामलें की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज को देखकर मामलें की छानबीन शुरु कर दी है.

सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि बाईक पर सवार बदमाश घर के बाहर फायरिंग करके भागते हुए नजर आ रहें हैं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामलें की जांच में जुट गई है. वहीं आज सुबह डॉक्टरों की एक टीम ने नवविवाहिता का पोस्टमार्टम किया था और शव परिजनों को सौंप दिया है.

छतरपुर। लॉकडाउन के दौरान भी बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहें हैं. इन बदमाशों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं रह गया है, जिसके चलते अपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं.ऐसा ही ताजा मामला नौगांव से सामने आया है, जहां बीजेपी के पूर्व विधायक के घर के बाहर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी.

बिजावर से पूर्व विधायक पुष्पेंद्र पाठक के घर के बाहर फायरिंग की गई है. जब विधायक घर के बाहर निकले तो बदमाशों ने विधायक को कट्टा दिखाकर धमकाया और फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले. वहीं घटना की वजह कल एक नवविवाहिता की फांसी लगाकर आत्महत्या बताया जा रहा है.

दरअसल, नौगांव के बजाज परिवार की बहू ने कल शाम फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. इसी बात की खुन्नस को लेकर बहू के मायके पक्ष वालों ने बजाज परिवार के घर के बाहर फायरिंग की. जब पूर्व विधायक फायरिंग की आवाज सुनकर घर से बाहर निकले तो बदमाशों ने उन्हें भी कट्टा दिखाकर धमकाया, जिसके बाद पूर्व विधायक ने मामलें की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज को देखकर मामलें की छानबीन शुरु कर दी है.

सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि बाईक पर सवार बदमाश घर के बाहर फायरिंग करके भागते हुए नजर आ रहें हैं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामलें की जांच में जुट गई है. वहीं आज सुबह डॉक्टरों की एक टीम ने नवविवाहिता का पोस्टमार्टम किया था और शव परिजनों को सौंप दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.