छतरपुर। जिले के थाना क्षेत्र कोतवाली में सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां रंगदारी न देने पर आरोपियों ने एक व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है. फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें आरोपी एक साथ कई राउंड हवाई फायर करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
मामला थाना क्षेत्र कोतवाली का है, जहां रंगदारी न देने पर आरोपियों के द्वारा एक व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई. घटना के बाद व्यक्ति थाने पहुंचा और मामला पुलिस को बताया गया. पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी की तलाश की जा रही है.
पीड़ित व्यक्ति हामिद खान ने बताया, 'उसके पास पिछले कुछ दिनों से जानिसार नाम के व्यक्ति के फोन आ रहे थे और वह फोन पर धमकाते हुए 10 लाख रुपए की मांग कर रहा था और जब मैंने पैसे देने से इनकार कर दिया तो आज दिनदहाड़े मेरे घर पर फायरिंग की गई.'
दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग के मामले में एसपी सचिन शर्मा का कहना है, 'आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.'
बताया जा रहा है कि घटना में तीन आरोपी मुख्य रूप से शामिल थे, जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक आरोपी की तलाश की जा रही है.