छतरपुर। अमरवाड़ा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों अच्छी बारिश नहीं होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें आ गई. कम बारिश में किसानों ने खेत की बोनी कर दी. लेकिन बारिश न होने से हर दिन खेतों की नमी कम होती जा रही है. जिसके चलते परेशान किसान भगवान की शरण में पहुंच गए हैं.
अमरवाड़ा सहित ग्रामीण अंचलों में कीर्तन सहित धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन किया जा रहे हैं. पंडित हरि भोला अवस्थी का कहना है कि बारिश के लिए संर्कीतन का आयोजन होता है. जिससे भगवान श्री कृष्ण प्रसन्न होंगे और अच्छी बारिश करेंगे.
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 24 घंटे का होता है. उसके बाद हवन, पूजन और भंडारे का आयोजन किया जाता है. इसी के साथ ग्रामीण अंचलों में भी किसान अच्छी बारिश के लिए तरह-तरह के जतन कर भगवान को मना रहा हैं. अमरवाड़ा नगर के बस स्टैंड क्षेत्र पर बाजार चौक में फुटकर व्यापारियों द्वारा शुक्रवार को सत्ता का आयोजन शुरू किया गया.जो दूसरे दिन शनिवार शाम तक चलेगा.