ETV Bharat / state

किसान सम्मान निधि का पैसा पाने के लिए भटक रहे किसान, पटवारियों की अनदेखी पड़ी भारी - chhatarpur latest news

छतरपुर जिले में किसान सम्मान निधि के लिए IFSC कोड और अकाउंट नंबर गलत भरे जाने से किसानों को तहसील कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.

farmer-wandering-to-get-money-from-kisan-samman-nidhi
किसान सम्मान निधि का पैसा पाने के लिए भटक रहे किसान
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 9:50 PM IST

छतरपुर। किसान सम्मान निधि के लिए किसानों को तहसील कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. बता दें कि संबंधित पटवारियों ने ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज किसानों की जानकारी तो अपडेट कर दी, लेकिन IFSC कोड और अकाउंट नंबर गलत भरे जाने से किसानों को बैंक और शासकीय कर्मचारियों के दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.

किसान सम्मान निधि का पैसा पाने के लिए भटक रहे किसान

जिले के बिजावर में तहसील स्तर पोर्टल पर हुई गड़बड़ियां में सुधार की कोई आस नजर नहीं आ रही है. किसान आवेदन लेकर तहसील कार्यालय के चक्कर काटते नजर आ रहे हैं, लेकिन किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है.

छतरपुर। किसान सम्मान निधि के लिए किसानों को तहसील कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. बता दें कि संबंधित पटवारियों ने ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज किसानों की जानकारी तो अपडेट कर दी, लेकिन IFSC कोड और अकाउंट नंबर गलत भरे जाने से किसानों को बैंक और शासकीय कर्मचारियों के दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.

किसान सम्मान निधि का पैसा पाने के लिए भटक रहे किसान

जिले के बिजावर में तहसील स्तर पोर्टल पर हुई गड़बड़ियां में सुधार की कोई आस नजर नहीं आ रही है. किसान आवेदन लेकर तहसील कार्यालय के चक्कर काटते नजर आ रहे हैं, लेकिन किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है.

Intro:- बिजावर - स्पेशल -

किसान सम्मान निधि का पैसा पाने भटक रहे किसान, बैक IFSC code काेड में नही हाे रहा सुधार

-किसान सम्मान निधि का पैसा पाने तरस रहे किसान!

तहसील स्तर पोर्टल पर गडबडियां सुधार की किसानों को अास ही नजर नही अा रही हैं किसान अावेदन लेकर तहसील के चक्कर काटते नजर अा रहे लेकिन किसानाे की सुध लेने वाला ही कोई नही है वर्ष 2019 में यह योजना सरकार ने भले ही किसान के हित में वनाई है लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत में किसान परेशान होकर बैंको के चक्कर काट रहे है और किसान परेशान दिख रहा है किसान की हालत यूं है कि किसान सम्मान निधि देने के लिये किसानाे के अावेदन क्षेत्र के संबंधित पटवारीयाे के माध्यम से ऑन लाइन पोर्टल पर दर्ज ताे किये गये पर बैक खाताे के IFSC काेड अाैर अकॉउंट (A/C) नंबर गलत भरे जाने से अाज तक किसान बैंक एवं शासकीय कर्मचारियों के दफ्तरों में भटक रहे हैं जब किसानों ने अधिकारियों से बात की तो अधिकारियों ने खातों में सुधार के लिए जिला कलेक्टर की आई डी से सुधार हुआ बताया ,
वही किसानो को इस योजना का लाभ सही समय पर ना मिलने से किसान सरकार की याेजना किसान सम्मान निधि काे असफल - विफल वता रहे हैं

वाइट -1- हरचरण मिश्रा (ग्राम बिलगांय किसान)

वाइट-2- मिजाजी लाल अहिरवार ( ग्राम -बम्हाेरी किसान)

वाइट - 3-गुंदी अहिरवार (जसगुंवा खुर्द टपरियन किसान)

स्पेशल -
mp_chr_02_kisaan_samman_nidhi_mpc10030

Body:- बिजावर - स्पेशल -

किसान सम्मान निधि का पैसा पाने भटक रहे किसान, बैक IFSC code काेड में नही हाे रहा सुधार

-किसान सम्मान निधि का पैसा पाने तरस रहे किसान!

तहसील स्तर पोर्टल पर गडबडियां सुधार की किसानों को अास ही नजर नही अा रही हैं किसान अावेदन लेकर तहसील के चक्कर काटते नजर अा रहे लेकिन किसानाे की सुध लेने वाला ही कोई नही है वर्ष 2019 में यह योजना सरकार ने भले ही किसान के हित में वनाई है लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत में किसान परेशान होकर बैंको के चक्कर काट रहे है और किसान परेशान दिख रहा है किसान की हालत यूं है कि किसान सम्मान निधि देने के लिये किसानाे के अावेदन क्षेत्र के संबंधित पटवारीयाे के माध्यम से ऑन लाइन पोर्टल पर दर्ज ताे किये गये पर बैक खाताे के IFSC काेड अाैर अकॉउंट (A/C) नंबर गलत भरे जाने से अाज तक किसान बैंक एवं शासकीय कर्मचारियों के दफ्तरों में भटक रहे हैं जब किसानों ने अधिकारियों से बात की तो अधिकारियों ने खातों में सुधार के लिए जिला कलेक्टर की आई डी से सुधार हुआ बताया ,
वही किसानो को इस योजना का लाभ सही समय पर ना मिलने से किसान सरकार की याेजना किसान सम्मान निधि काे असफल - विफल वता रहे हैं

वाइट -1- हरचरण मिश्रा (ग्राम बिलगांय किसान)

वाइट-2- मिजाजी लाल अहिरवार ( ग्राम -बम्हाेरी किसान)

वाइट - 3-गुंदी अहिरवार (जसगुंवा खुर्द टपरियन किसान)

स्पेशल -
mp_chr_02_kisaan_samman_nidhi_mpc10030

Conclusion:- बिजावर - स्पेशल -

किसान सम्मान निधि का पैसा पाने भटक रहे किसान, बैक IFSC code काेड में नही हाे रहा सुधार

-किसान सम्मान निधि का पैसा पाने तरस रहे किसान!

तहसील स्तर पोर्टल पर गडबडियां सुधार की किसानों को अास ही नजर नही अा रही हैं किसान अावेदन लेकर तहसील के चक्कर काटते नजर अा रहे लेकिन किसानाे की सुध लेने वाला ही कोई नही है वर्ष 2019 में यह योजना सरकार ने भले ही किसान के हित में वनाई है लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत में किसान परेशान होकर बैंको के चक्कर काट रहे है और किसान परेशान दिख रहा है किसान की हालत यूं है कि किसान सम्मान निधि देने के लिये किसानाे के अावेदन क्षेत्र के संबंधित पटवारीयाे के माध्यम से ऑन लाइन पोर्टल पर दर्ज ताे किये गये पर बैक खाताे के IFSC काेड अाैर अकॉउंट (A/C) नंबर गलत भरे जाने से अाज तक किसान बैंक एवं शासकीय कर्मचारियों के दफ्तरों में भटक रहे हैं जब किसानों ने अधिकारियों से बात की तो अधिकारियों ने खातों में सुधार के लिए जिला कलेक्टर की आई डी से सुधार हुआ बताया ,
वही किसानो को इस योजना का लाभ सही समय पर ना मिलने से किसान सरकार की याेजना किसान सम्मान निधि काे असफल - विफल वता रहे हैं

वाइट -1- हरचरण मिश्रा (ग्राम बिलगांय किसान)

वाइट-2- मिजाजी लाल अहिरवार ( ग्राम -बम्हाेरी किसान)

वाइट - 3-गुंदी अहिरवार (जसगुंवा खुर्द टपरियन किसान)

स्पेशल -
mp_chr_02_kisaan_samman_nidhi_mpc10030

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.