छतरपुर। बिजावर के माेहनगंज तालाब के आप-पास बने अतिक्रमण को हटा दिया गया है. वन विभाग की भुमि में वर्षाें से रखी गुमटियां हटा दी हैं. वन अमले ने माैके पर पहुंचकर 50×58 नाप की जमीन को चिन्हित करते हुये वन रक्षक नाका बनाए जाने के लिए भुमि पुजन किया.
वन विभाग ने स्थानीय नेता और आमजन के सहयाेग से इस जमीन काे अतिक्रमण मुक्त कराया. रमाकांत द्विवेदी से भुमि पुजन कराया गया. माैके पर एसडीओ एके दिक्षित रेंजर एके तिवारी सहित वन स्टाफ माैजुद रहा.