ETV Bharat / state

माेहनगंज तालाब से हटाया गया अतिक्रमण, बनाया जाएगा वन रक्षक नाका - Mahanganj Pond in Chhatarpur

बिजावर के माेहनगंज तालाब के आप-पास बने अतिक्रमण को हटा दिया गया है. वन विभाग की भुमि में वर्षाें से रखी गुमटियां हटा दी हैं.

Encroachment removed from Mahanganj Pond in Chhatarpur
हटाया गया अतिक्रमण
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 1:29 PM IST

छतरपुर। बिजावर के माेहनगंज तालाब के आप-पास बने अतिक्रमण को हटा दिया गया है. वन विभाग की भुमि में वर्षाें से रखी गुमटियां हटा दी हैं. वन अमले ने माैके पर पहुंचकर 50×58 नाप की जमीन को चिन्हित करते हुये वन रक्षक नाका बनाए जाने के लिए भुमि पुजन किया.

वन विभाग ने स्थानीय नेता और आमजन के सहयाेग से इस जमीन काे अतिक्रमण मुक्त कराया. रमाकांत द्विवेदी से भुमि पुजन कराया गया. माैके पर एसडीओ एके दिक्षित रेंजर एके तिवारी सहित वन स्टाफ माैजुद रहा.

छतरपुर। बिजावर के माेहनगंज तालाब के आप-पास बने अतिक्रमण को हटा दिया गया है. वन विभाग की भुमि में वर्षाें से रखी गुमटियां हटा दी हैं. वन अमले ने माैके पर पहुंचकर 50×58 नाप की जमीन को चिन्हित करते हुये वन रक्षक नाका बनाए जाने के लिए भुमि पुजन किया.

वन विभाग ने स्थानीय नेता और आमजन के सहयाेग से इस जमीन काे अतिक्रमण मुक्त कराया. रमाकांत द्विवेदी से भुमि पुजन कराया गया. माैके पर एसडीओ एके दिक्षित रेंजर एके तिवारी सहित वन स्टाफ माैजुद रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.