ETV Bharat / state

लापरवाही की भेंट चढ़ा मजदूर, करंट लगने से हुई मौत - प्रभारी जूनियर इंजीनियर रतनदीप सिन्हा

विद्युत पोल पर चढ़े ठेकेदार कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई. वह विद्युत सप्लाई के चालू रहते हुए ठेकेदार के निर्देश पर कार्य करने विद्युत पोल पर चढ़ा था. काम करते समय अचानक विद्युत के करंट लगने से वह धड़ाम से पोल से नीचे गिरा, जिसकी वजह से वह बुरी तरह घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

Electrical worker died due to electric shock
करंट लगने से कर्मचारी की मौत
author img

By

Published : May 7, 2020, 9:25 AM IST

छतरपुर। विद्युत वितरण कंपनी के सालीवाडा शारदा गांव में विद्युत पोल पर चढ़ा कर्मचारी करंट की चपेट में आ गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी प्रथम डीसी में विद्युत सुधार कार्य करने का ठेका प्राइम फर्स्ट वर्क सोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को ठेके पर दिया गया है. उसी का एक कर्मचारी मनाराम इनवाती विद्युत सप्लाई के चालू रहते हुए भी ठेकेदार के निर्देश पर कार्य करने विद्युत पोल पर चढ़ा था. कार्य करते समय अचानक विद्युत के करंट लगने से वह धड़ाम से पोल से नीचे गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

प्रथम वितरण केंद्र कार्यालय के प्रभारी जूनियर इंजीनियर रतनदीप सिन्हा ने बताया है कि ठेकेदार का कार्यकर्ता सालीवाडा के विद्युत पोल पर डीपीओ में फ्यूज डालने चढ़ा था, जिससे विद्युत प्रभाव चालू होने से वह करंट की चपेट में आ गया और नीचे गिर गया. तत्काल उसे अमरवाड़ा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के चलते उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. हालांकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मनाराम भूडकुम ढाना का निवासी था, जो विद्युत सप्लाई के चालू रहते हुए भी ठेकेदार के निर्देश पर कार्य करने विद्युत पोल पर कार्य कर रहा था. कार्य करते समय अचानक विद्युत के करंट लगने से धड़ाम से पोल से नीचे गिरा, जिससे वह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई.

छतरपुर। विद्युत वितरण कंपनी के सालीवाडा शारदा गांव में विद्युत पोल पर चढ़ा कर्मचारी करंट की चपेट में आ गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी प्रथम डीसी में विद्युत सुधार कार्य करने का ठेका प्राइम फर्स्ट वर्क सोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को ठेके पर दिया गया है. उसी का एक कर्मचारी मनाराम इनवाती विद्युत सप्लाई के चालू रहते हुए भी ठेकेदार के निर्देश पर कार्य करने विद्युत पोल पर चढ़ा था. कार्य करते समय अचानक विद्युत के करंट लगने से वह धड़ाम से पोल से नीचे गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

प्रथम वितरण केंद्र कार्यालय के प्रभारी जूनियर इंजीनियर रतनदीप सिन्हा ने बताया है कि ठेकेदार का कार्यकर्ता सालीवाडा के विद्युत पोल पर डीपीओ में फ्यूज डालने चढ़ा था, जिससे विद्युत प्रभाव चालू होने से वह करंट की चपेट में आ गया और नीचे गिर गया. तत्काल उसे अमरवाड़ा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के चलते उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. हालांकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मनाराम भूडकुम ढाना का निवासी था, जो विद्युत सप्लाई के चालू रहते हुए भी ठेकेदार के निर्देश पर कार्य करने विद्युत पोल पर कार्य कर रहा था. कार्य करते समय अचानक विद्युत के करंट लगने से धड़ाम से पोल से नीचे गिरा, जिससे वह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.