ETV Bharat / state

आदिवासी बस्ती में कचरा फेंकने से मचा बवाल, बीमारी का संकट गहराया - एलआईसी

दलित बस्ती में नगर परिषद द्वारा करचा फेकने से दलित परेशान है.

आदिवासी बस्ती
author img

By

Published : Feb 3, 2019, 3:38 PM IST

छतरपुर| भारतीय समाज में कई तरह के वंचित तबके के लोग मौजूद हैं. कई जाति समुदायों को लेकर आयोगों का गठन किया गया है. इन आयोगों में सामने आया है कि सामान्य जाति के लोगों की तुलना में वंचित समूहों के लोग समाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और शैक्षणिक मापदंडों पर पिछड़े हुए हैं.

आदिवासी बस्ती
undefined

खजुराहो नगर परिषद ने वार्ड नंबर 7 के पीछे स्थित दलित बस्ती के पास नगर टैंक का मल खुलेआम फेंका जा रहा है. अनुसूचित जाति के नेता विनोद भारती का कहना है कि खजुराहो नगर परिषद दलित विरोधी मानसिकता की है. अनुसूचित जाति वर्ग को कोई भी लाभ बिना रिश्वत के नहीं मिलता है. एलआईसी के पीछे जहां अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं, वहां निरंतर मल फेंका जा रहा है, जिससे गम्भीर बीमारी फैलने की आशंका है.

विनोद भारती ने बताया कि इन लोगों को प्रधानमंत्री योजना से जान-बूझकर दूर रखा गया है. जब इस संबंध में राजनगर एसडीएम स्वप्निल वानखेड़े से बात की गयी तो उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

छतरपुर| भारतीय समाज में कई तरह के वंचित तबके के लोग मौजूद हैं. कई जाति समुदायों को लेकर आयोगों का गठन किया गया है. इन आयोगों में सामने आया है कि सामान्य जाति के लोगों की तुलना में वंचित समूहों के लोग समाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और शैक्षणिक मापदंडों पर पिछड़े हुए हैं.

आदिवासी बस्ती
undefined

खजुराहो नगर परिषद ने वार्ड नंबर 7 के पीछे स्थित दलित बस्ती के पास नगर टैंक का मल खुलेआम फेंका जा रहा है. अनुसूचित जाति के नेता विनोद भारती का कहना है कि खजुराहो नगर परिषद दलित विरोधी मानसिकता की है. अनुसूचित जाति वर्ग को कोई भी लाभ बिना रिश्वत के नहीं मिलता है. एलआईसी के पीछे जहां अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं, वहां निरंतर मल फेंका जा रहा है, जिससे गम्भीर बीमारी फैलने की आशंका है.

विनोद भारती ने बताया कि इन लोगों को प्रधानमंत्री योजना से जान-बूझकर दूर रखा गया है. जब इस संबंध में राजनगर एसडीएम स्वप्निल वानखेड़े से बात की गयी तो उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

एमपी_छतरपुर
स्टोरी स्लग_दलित बस्ती में मल फेंकने पर बबाल| दलित नेता दी आंदोलन की चेतावनी तो डॉक्टर बोले गंभीर बीमारी होने का डर||
रिपोर्ट_जयप्रकाश
डेट_03/02/2019

खजुराहो में नगर परिषद के द्वारा जान भुझकर फिकवाया जा रहा रहवासी दलित बस्ती में मल
जांच कर कार्यवाही करुगा--स्वप्निल वानखेडे खजराहो 

छतरपुर||भारत अपना 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है लेकिन यह भारतीय समाज की विडंबना ही है कि वो अब भी समाज में मौजूद भेदभाव और बराबरी के लिए संघर्ष कर रहा है!
जब हम भारतीय समाज की प्रवृति और उसकी दशा का विश्लेषण करते हैं तो एक तरफ़ यह पाते हैं कि संसाधनों और सत्ता पर कुछ लोगों का एकाधिकार है.
बहुसंख्यक आबादी संसाधनों और सत्ता में हिस्सेदारी से वंचित है.
इस वजह से भारतीय समाज में कई तरह के वंचित तबक़े मौजूद हैं फिर वो चाहे अनुसूचित जाति हो, अनुसूचित जनजाति हो या फिर अल्पसंख्यक समुदाय|
समय-समय पर इन जाति समुदायों को लेकर कई आयोगों का गठन हुआ है और इन सभी आयोगों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सामान्य जाति के लोगों की तुलना में इन वंचित समूहों के लोग समाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और शैक्षणिक मापदंडों पर पिछड़े हुए हैं.खजराहो नगर परिषद खजराहो के द्वारा जान जान भुझकर वार्ड नं 7 lic के पीछे दलित बस्ती जहाँ पर सेकड़ो लोग रहते है अपना जीवन यापन करते है उनके बिल्कुल घरों के पास नगर का टैंक का मल खुलेआम फेका जा रहा है नगर परिषद के द्वारा अनु जा वर्ग  के साथ उनको हटाने के लिये  यह  कृत्य किया जा रहा है जब बारे में अनु जाती वर्ग के नेता  विनोद भारती ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खजुराहो नगर परिषद  दलित विरोधी मानशिकता की है अनु जा वर्ग को कोई भी लाभ बिना रिस्वत के नही मिल रहा है lic के   पीछे जहा दलित लोग रहते है वहां निरंतर मल फेका जा रहा है जिससे  गम्भीर बीमारी फैलने की आसंका है !!

विनोद भारती ने बताया कि इन लोगो को प्रधान मंत्री योजना से जान भुझकर दूर रखा गया है जब इस सम्बंद में राजनगर  एस डी एम स्वप्निल वानखेड़े जी से बात हुई तो उन्होंने जांच कर कार्यवाही करने का आस्वासन दिया! 
खजराहो में पदस्थ डाक्टर गुप्ता  से बात हुई तो उन्होंने खुले में मल से कई प्रकार की घातक बीमारी फैलती है और कई भयंकर संक्रमित बीमारियों के होने का खतरा बताया||
बाईट_विनोद भारती ,अनु जा वर्ग नेता 
स्वप्निल वानखेड़े _एस डी एम राजनगर 
डॉ एस के गुप्ता_खजुराहो

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.