छतरपुर। मध्यप्रदेश सहित जिले में देर रात हुई बारिश ने किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है. किसानों का कहना है कि उनकी फसल को 50 प्रतिशत से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है. आंधी और बारिश के चलते फसल खेत पर ही बिछ गई है.
किसान भल्लू अहिरवार बताते हैं कि उनकी फसल 50 फिसदी नष्ट हो गई है. इस बार तो लागत निकलने की कोई गुनजाइश नहीं है. वहीं सरपंच अनारी कुशवाहा का कहना है कि गांव में आंधी और तूफान की वजह से फसलें चौपट हो गई हैं.