छतरपुर। महाराजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी गुरुवार को कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू कर दिया गया है. गुरुवार को तहसीलदार आनंद कुमार जैन और डॉ. आलोक चौरसिया की मौजूदगी में वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत की गई है. महाराजपुर में पहला टीका अस्पताल में पदस्थ ANM अरूणा सिंह और दूसरा टीका नर्स जूही अहिरवार को लगाया गया.
171 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन कराया
महाराजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को वैक्सीनेशन के पहले चरण के लिए 200 डोज प्राप्त हुए थे. वहीं पहले चरण में 171 लोगों के रजिस्ट्रेशन किए गए थे, जिनमें से टीकाकरण अभियान के तहत टीका लगाना शुरू कर दिया गया है.
स्वास्थ्य परीक्षण के बाद वैक्सीन
डॉ. आलोक कुमार चौरसिया ने बताया कि महाराजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण अभियान से पहले लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है. उनका स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद ही उन्हें वैक्सीन दे रही है.