छतरपुर। जिले के लवकुशनगर जनपद पंचायत क्षेत्र के सिजई गांव में 250 मीटर सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है. जिसका ग्रामीण बीते एक सप्ताह से विरोध कर रहे थे. इस मामले की शिकायत के बाद गुरुवार को जनपद सीईओ एसके मिश्रा जनपद टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों के सामने निर्माणाधीन सीसी रोड को खुदवाकर मसाले की मात्रा सहायकयंत्री एवं उपयंत्री से स्टीमेट बताने को कहा. टीम द्वारा दिए गए प्रमाण के बाद ग्रामीण संतुष्ट हुए, इसके बाद का सीसी रोड का निर्माण कार्य शुरू हो सका.
ग्रामीण इस बात से भी नाराज थे कि सरकारी कागजों में इस रोड के निर्माण का काम ग्राम पंचायत द्वारा किया जाना था, लेकिन पंचायत किसी प्राइवेट व्यक्ति से निर्माण काम कराया जा रहा है. वहीं ग्रामीणों की शिकायत ये भी थी कि निर्माण एजेंसी द्वारा घटिया क्वालिटी का निर्माण किया जा रहा है. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत जनपद कार्यालय आकर जनपद सीईओ से भी की थी. इसी के चलते आज जनपद पंचायत की टीम गांव पहुंची.
सिजई गांव में यह सीसी रोड प्रधानमंत्री सड़क तक डाली जानी प्रस्तावित थी, जो कि ढाई सौ मीटर लंबी और तीन मीटर चौड़ी है. जिसकी लागत 6 लाख रुपये है, लेकिन सड़क निर्माण स्टीमेट के तहत न होने के कारण ग्रामीण इसका विरोध कर रहे थे.