छतरपुर। जिले की विधानसभा बड़ामलहरा के घुवारा में मध्य प्रदेश शासन के लघु एंव कुटीर उद्योग मंत्री हर्ष यादव का घुवारा में आगमन हुआ, मंत्री का स्वागत कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बड़ी धूम-धाम से किया.
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंत्री को एक ज्ञापन देकर अवगत कराया कि नगर घुवारा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विगत 20 सालों से संचालित है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते न तो अभी तक कोई योग्य डॉक्टर यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य को मिल पाया है. अगर मिल भी जाता है तो वह यहां रुकना नही चाहते हैं इससे स्वास्थ्य विभाग से मिलने वाली सेवाएं पूर्ण रूप से ठप हैं.
मंत्री हर्ष यादव ने कहा है कि प्रदेश में 15 सालों से भाजपा की शिवराज सरकार से पूछा जाए कि अभी डॉक्टरों को भर्ती क्यों नहीं करा पाई है. शिक्षाकर्मियों की भर्ती क्यों नहीं की गई यह सब पूर्व में रही सरकार की करनी और कथनी में लापरवाही रही है. हमारी सरकार जल्द से जल्द स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करेगी. साथ ही भर्तियां जारी की जा रही है और बेरोजगारों को रोजगार की भी व्यवस्थाएं की जा रहीं हैं.