छतरपुर। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे बड़ामलहरा और घुवारा के उपार्जन केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने किसानों और समिति प्रबंधक से बात कर व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने सभी उपार्जन केंद्रों पर कोरोना वायरस के मद्देनजर विशेष एहतियात बरतने और सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करने और मास्क पहनने की भी बात कही.
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने किसानों को बताया कि गेहूं साफ कर लाएं, ताकि तुलाई का कार्य जल्द हो सके. इसमें किसानों का ही हीत है. किसान एक बोरी में 50 किलो 300 ग्राम से ज्यादा गेहूं न तुलवाएं. साथ ही समिति प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि अगर किसान का गेहूं साफ है, तो उसका गेहूं नहीं छाना जाएगा और अगर गेहूं कटा या कचड़ा युक्त तो उसको छान-बीन कर ही लिया जाए.