छतरपुर (Chhatarpur News)। प्रदेश के मामा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh Chouhan) ने बच्चों की पढ़ाई के लिए तमाम योजनाएं चला रखी हैं. लेकिन अब इन्हीं सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार सामने आ रहे हैं (Corruption in Government Scheme). स्थिति ये है कि मामा के भांजा-भांजी इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से सामने आया है. जहां राजनगर तहसील में बच्चियों को वितरित की जाने वाली सरकारी साइकिल निजी दुकानों में बेची जा रही है. साइकिलों के पीछे बकायदा स्कूल चले हम का सरकारी स्टीकर भी लगा हुआ है. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें यह साफ जाहिर होता है कि जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है.
भ्रष्टाचार की पोल खोलता वीडियो
जिस दुकान पर यह साइकिलें बेंची जा रही है, वह दुकान राजनगर की बजरिया में मौजूद है. वायरल वीडियो (Viral Video) में दुकानदार इस बात की खुद पुष्टि कर रहा है कि इससे पहले भी वह कई सरकारी साइकिलें बेच चुका है, और इस बात की जानकारी अधिकारियों को भी है (Government Cycles Being Sold in Shops). जिस दुकान पर यह साइकिलें बेची जा रही हैं वह दुकान किसी कुंजबिहारी नाम के व्यापारी की बताई जा रही है.
वहीं संबंधित मामले में जब राजनगर बीआरसी केके अग्निहोत्री से बात की गई तो उन्होंने मामले की जानकारी न होने की बात कही. साथ ही संबंधित मामले में तुरंत जांच की बात कहते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र में भ्रष्टाचार
दूरदराज से आने वाली बेटियों के लिए साइकिल अभी वितरित की जाती है, ताकि दूरस्थ क्षेत्र से आने वाली बेटियां स्कूल जा सकें. लेकिन अब इन्हीं साइकिल पर भ्रष्ट अधिकारियों की न सिर्फ नजर है, बल्कि खुलेआम सरकारी साइकिलों को निजी दुकानों पर ग्राहकों को बेचा जा रहा है. मामला गंभीर इसलिए भी है कि जिस संसदीय क्षेत्र से यह मामला सामने आया है, वहां के सांसद वीडी शर्मा हैं, जो वर्तमान में मध्य प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.