ETV Bharat / state

Chhatarpur News: CM शिवराज की सभा में आवेदन लेकर पहुंची दलित महिला ने खुद पर डाला केरोसिन, जमीन विवाद का मामला

छतरपुर जिले के नौगांव में सीएम शिवराज की सभा में आवेदन लेकर गई दलित महिला ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर सुसाइड करने की कोशिश की. महिला जमीन के विवाद से परेशान थी. उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. महिला के साथ उसका बेटा भी मौजूद था. ये देखकर मौके पर तैनात पुलिस में हड़कंप मच गया. इसके बाद पुलिस दोनों को पुलिस थाने ले गई.

Dalit woman poured kerosene
दलित महिला ने खुद पर डाला केरोसिन, जमीन विवाद का मामला
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 2:51 PM IST

दलित महिला ने खुद पर डाला केरोसिन, जमीन विवाद का मामला

छतरपुर। दलित महिला नौगांव थाना क्षेत्र के बरट सरेडी गांव की रहने वाली है. उनका गांव में ही रहने वाले एक दबंग परिवार से जमीन का विवाद है. जिस महिला ने खुद पर मिट्टी का तेल डाला उसका नाम जमनी बाई अहिरवार है. उसका 32 साल का बेटा संतोष भी साथ में था. पीड़िता के बेटे संतोष ने बताया कि उसके पिता की मौत के बाद सरकार ने उन्हें लगभग ढाई एकड़ जमीन का पट्टा दिया था ताकि खेती से परिवार का भरण पोषण होता रहे.

जमीन पर कब्जे की शिकायत : महिला के बेटे ने बताया कि कुछ समय तक हम लोग उस जमीन पर खेती कर परिवार का भरण पोषण करते रहे. लेकिन कुछ सालों से गांव में ही रहने वाला एक दबंग परिवार हमारी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहता है. संतोष का कहना है कि इससे पहले भी उन्होंने हमारी जमीन पर कब्जा किया था. जिसे पुलिस ने ही दिलाया था. लेकिन अब फिर से वह हमारी जमीन पर कब्जा कर रहे और हमारी फसल काट रहे हैं. संतोष का आरोप है कि उसकी मां और उसके साथ आरोपियों ने मारपीट भी की.

ये खबरें भी पढ़ें...

बेटे ने बताई व्यथा : दबंगों की मारपीट से परेशान मां-बेटे कई दिनों से पुलिस के चक्कर लगा रहे हैं. एक दिन पहले एसपी ऑफिस भी शिकायत करने गए थे लेकिन हमारी किसी ने नहीं सुनी. आखिरकार परेशान होकर हम लोगों ने यह कदम उठाया. इस मामले में नौगांव थाने में पदस्थ एसआई शैलेंद्र चौरसिया का कहना है कि मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है. जिन व्यक्तियों पर महिला और उसके बेटे ने आरोप लगाया है, उन पर पहले से ही मामला दर्ज है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

दलित महिला ने खुद पर डाला केरोसिन, जमीन विवाद का मामला

छतरपुर। दलित महिला नौगांव थाना क्षेत्र के बरट सरेडी गांव की रहने वाली है. उनका गांव में ही रहने वाले एक दबंग परिवार से जमीन का विवाद है. जिस महिला ने खुद पर मिट्टी का तेल डाला उसका नाम जमनी बाई अहिरवार है. उसका 32 साल का बेटा संतोष भी साथ में था. पीड़िता के बेटे संतोष ने बताया कि उसके पिता की मौत के बाद सरकार ने उन्हें लगभग ढाई एकड़ जमीन का पट्टा दिया था ताकि खेती से परिवार का भरण पोषण होता रहे.

जमीन पर कब्जे की शिकायत : महिला के बेटे ने बताया कि कुछ समय तक हम लोग उस जमीन पर खेती कर परिवार का भरण पोषण करते रहे. लेकिन कुछ सालों से गांव में ही रहने वाला एक दबंग परिवार हमारी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहता है. संतोष का कहना है कि इससे पहले भी उन्होंने हमारी जमीन पर कब्जा किया था. जिसे पुलिस ने ही दिलाया था. लेकिन अब फिर से वह हमारी जमीन पर कब्जा कर रहे और हमारी फसल काट रहे हैं. संतोष का आरोप है कि उसकी मां और उसके साथ आरोपियों ने मारपीट भी की.

ये खबरें भी पढ़ें...

बेटे ने बताई व्यथा : दबंगों की मारपीट से परेशान मां-बेटे कई दिनों से पुलिस के चक्कर लगा रहे हैं. एक दिन पहले एसपी ऑफिस भी शिकायत करने गए थे लेकिन हमारी किसी ने नहीं सुनी. आखिरकार परेशान होकर हम लोगों ने यह कदम उठाया. इस मामले में नौगांव थाने में पदस्थ एसआई शैलेंद्र चौरसिया का कहना है कि मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है. जिन व्यक्तियों पर महिला और उसके बेटे ने आरोप लगाया है, उन पर पहले से ही मामला दर्ज है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.