छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक महिला के साथ बंधक बनाकर गैंग गैंगरेप की घटना सामने आई है. मामले में पुलिस ने 4 पुरुष आरोपियों के अलावा एक महिला पर भी मामला दर्ज किया है. (Friend made hostage for asking for loan money)
4 लोगो ने 6 दिनों तक बारी-बारी से किया दुष्कर्मः जानकारी के अनुसार ओरछा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने थाने में पहुंचकर इस बात की शिकायत दर्ज कराई है कि उसने अपनी एक सहेली सोनाली रैकवार को उसकी बहिन के इलाज के लिए कुछ दिनों पहले तीन लाख रुपए दिए थे. जब उसने पैसे मांगे तो उसकी सहेली ने उसे घर में बुलाया और बंधक बना लिया. जहां पहले से मौजूद पंकज जैन, विजय नायक, गोपाल रैकवार एवं नीरज रैकवार नाम के चार लोगों ने 6 दिनों तक उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया.पीड़िता ने थाने पहुंचकर इस बात की शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी दोस्त ने उसे पैसे देने के बहाने घर बुलाया और फिर उसे बंधक बना लिया घर में पहले से मौजूद 4 लोगों ने 6 दिनों तक लगातार मेरे साथ बलात्कार किया. इसके बाद किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए छोड़ दिया. (4 people gangraped with woman)
पुलिस ने 4 पुरुष आरोपियों को भेजा जेलः महिला के बयान के आधार पर थाना ओरछा रोड पुलिस ने चार पुरुषों के अलावा एक महिला पर भी विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. इसके बाद 4 पुरुष आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि मामले में गंभीरता से सभी साक्ष्यों को देखा जा रहा है और घटनास्थल का भी ऑब्जरवेशन कराया जा रहा है. (Police sent 4 male accused to jail)