छतरपुर। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में बेसहारा, गरीबों, दिहाड़ी मजदूरों और जरूरतमंद परिवारों को आज प्रशासन के लोगों ने पहुंचकर राशन सामग्री का वितरण किया है. जिनके सामने रोजी रोटी का संकट था और उनके रोजगार पर असर पढ़ रहा था. उसी को देखते हुए सरकारी महकमे के द्वारा रविवार को सहायता अभियान चलाया गया जिसमें कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशन में एसडीएम विनय द्विवेदी व तहसीलदार वीपी सिंह ने एक नेक पहल शुरू की है.
त्योहारों पर कोई भी गरीब घर में भूखा ना सोए उसके लिए नौगांव नगर के विभिन्न स्थानों पर करीब 100 से अधिक गरीब व जरूरमंदों परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है, जिसमें आटा, दाल, चावल, सब्जी, तेल मसाले आदि खाद्य सामग्री के साथ लोगों मास्क और सैनिटाइजर भी प्रदान किये गए हैं. साथ ही एसडीएम द्वारा लोगों से मास्क सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की गई है.