ETV Bharat / state

जय किसान ऋण माफी योजना शिविर का आयोजन, किसानों की समस्याओं का हुआ समाधान - छतरपुर न्यूज

जिला सहकारी बैंक की बिजावर शाखा में जय किसान ऋण माफी योजना के तहत शिविर लगाकर किसानों की समस्याओं का समाधान किया गया.

camp-organized-under-jai-kisan-loan-waiver-scheme-in-chhtarpur
जय किसान ऋण माफी योजना शिविर का आयोजन
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 7:40 PM IST

छतरपुर। कलेक्टर के निर्देश पर जिला सहकारी बैंक की बिजावर शाखा में फसल ऋण माफी शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें उन किसानों की समस्याओं का समाधान किया गया. जिन्होंने पिंक फॉर्म-1 और पिंक फॉर्म-2 के तहत आवेदन किया था.

महाप्रबंधक के.एल रैकवार ने बताया कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत शाखा में पिंक फॉर्म-1 भरने वाले 136 किसानों में से 115 और पिंक फार्म-2 के 785 फॉर्म में से 465 किसानों की समस्याओं का समाधान किया गया. ये शिविर का चौथा दिन था.

क्या है पिंक फार्म-1 और 2

पिंक फार्म-1 के जरिए ऐसे किसानों ने आवेदन किया है. जिनका नाम जय किसान फसल ऋण माफी योजना में शामिल नहीं हो पाया था. वहीं फार्म-2 में उन किसानों ने आवेदन किया जिनके नाम पर कर्ज नहीं था, फिर भी उनका नाम कर्जमाफी की लिस्ट में आ गया. इसके अलावा ऋण की राशि में अंतर पाए जाने वाले किसानों ने भी पिंक फार्म-2 भरा था.

छतरपुर। कलेक्टर के निर्देश पर जिला सहकारी बैंक की बिजावर शाखा में फसल ऋण माफी शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें उन किसानों की समस्याओं का समाधान किया गया. जिन्होंने पिंक फॉर्म-1 और पिंक फॉर्म-2 के तहत आवेदन किया था.

महाप्रबंधक के.एल रैकवार ने बताया कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत शाखा में पिंक फॉर्म-1 भरने वाले 136 किसानों में से 115 और पिंक फार्म-2 के 785 फॉर्म में से 465 किसानों की समस्याओं का समाधान किया गया. ये शिविर का चौथा दिन था.

क्या है पिंक फार्म-1 और 2

पिंक फार्म-1 के जरिए ऐसे किसानों ने आवेदन किया है. जिनका नाम जय किसान फसल ऋण माफी योजना में शामिल नहीं हो पाया था. वहीं फार्म-2 में उन किसानों ने आवेदन किया जिनके नाम पर कर्ज नहीं था, फिर भी उनका नाम कर्जमाफी की लिस्ट में आ गया. इसके अलावा ऋण की राशि में अंतर पाए जाने वाले किसानों ने भी पिंक फार्म-2 भरा था.

Intro:बिजावर -
जय किसान ऋण माफी योजना शिविर का हुआ आयोजन।

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा बिजावर में शिविर आयोजित कर किसानों की समस्याओं का निराकरण किया गया
जिला कलेक्टर मोहित बुंदास ,जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के महाप्रबंधक के एल रैकवार के निर्देशन में शाखा में जय किसान ऋण माफी योजना में कृषको के गुलाबी फर्मो का निराकरण के लिए 23/12/19 जिले भर में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बिजावर क्षेत्र में आने वाली चौदा समितियों के किसानों के पिंक फार्म भाग 1, एवं पिंक फार्म भाग 2 का त्वरित निराकरण किया इन सभी समितियों के 921 किसानों के आवेदन आये जिनमे से 575 किसानों के आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया। महांप्रवंधक के. एल . रैकवार ने बताया कि जो किसान ऋण लेने के बाद मृत हो गए उनके बारसानों से भी आवेदन चाहे गए हैं और इस योजना का लाभ उठाने की बात कही गई है ‌। जय किसान ऋण माफी योजना को सफल बनाने के लिए जिला केंद्रीय सहकारी बैंक मैनेजर ए.के.असाटी के द्वारा सभी समितियों के प्रबंधकों से अपेक्षा की है कि सभी पात्र किसानो अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

वाइट -1- के.एल.रैकवार (महांप्रबंधक केन्द्रीय सहकारी बैंक)Body:बिजावर -
जय किसान ऋण माफी योजना शिविर का हुआ आयोजन।

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा बिजावर में शिविर आयोजित कर किसानों की समस्याओं का निराकरण किया गया
जिला कलेक्टर मोहित बुंदास ,जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के महाप्रबंधक के एल रैकवार के निर्देशन में शाखा में जय किसान ऋण माफी योजना में कृषको के गुलाबी फर्मो का निराकरण के लिए 23/12/19 जिले भर में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बिजावर क्षेत्र में आने वाली चौदा समितियों के किसानों के पिंक फार्म भाग 1, एवं पिंक फार्म भाग 2 का त्वरित निराकरण किया इन सभी समितियों के 921 किसानों के आवेदन आये जिनमे से 575 किसानों के आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया। महांप्रवंधक के. एल . रैकवार ने बताया कि जो किसान ऋण लेने के बाद मृत हो गए उनके बारसानों से भी आवेदन चाहे गए हैं और इस योजना का लाभ उठाने की बात कही गई है ‌। जय किसान ऋण माफी योजना को सफल बनाने के लिए जिला केंद्रीय सहकारी बैंक मैनेजर ए.के.असाटी के द्वारा सभी समितियों के प्रबंधकों से अपेक्षा की है कि सभी पात्र किसानो अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

वाइट -1- के.एल.रैकवार (महांप्रबंधक केन्द्रीय सहकारी बैंक)Conclusion:बिजावर -
जय किसान ऋण माफी योजना शिविर का हुआ आयोजन।

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा बिजावर में शिविर आयोजित कर किसानों की समस्याओं का निराकरण किया गया
जिला कलेक्टर मोहित बुंदास ,जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के महाप्रबंधक के एल रैकवार के निर्देशन में शाखा में जय किसान ऋण माफी योजना में कृषको के गुलाबी फर्मो का निराकरण के लिए 23/12/19 जिले भर में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बिजावर क्षेत्र में आने वाली चौदा समितियों के किसानों के पिंक फार्म भाग 1, एवं पिंक फार्म भाग 2 का त्वरित निराकरण किया इन सभी समितियों के 921 किसानों के आवेदन आये जिनमे से 575 किसानों के आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया। महांप्रवंधक के. एल . रैकवार ने बताया कि जो किसान ऋण लेने के बाद मृत हो गए उनके बारसानों से भी आवेदन चाहे गए हैं और इस योजना का लाभ उठाने की बात कही गई है ‌। जय किसान ऋण माफी योजना को सफल बनाने के लिए जिला केंद्रीय सहकारी बैंक मैनेजर ए.के.असाटी के द्वारा सभी समितियों के प्रबंधकों से अपेक्षा की है कि सभी पात्र किसानो अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

वाइट -1- के.एल.रैकवार (महांप्रबंधक केन्द्रीय सहकारी बैंक)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.