छतरपुर। स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एंबेसडर और भारत रत्न नानाजी देशमुख की दत्तक पुत्री नंदिता पाठक छतरपुर जिले के खजुराहो पहुंची. इस दौरान उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के बारे में बताते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना को हर भारतीय नागरिक को मन से अपनाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि, अगर हमारे आसपास का माहौल साफ-सुथरा होगा, तो निश्चित रूप से हम भी स्वस्थ रहेंगे.
नंदिता पाठक ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह से बैन होना चाहिए और स्वच्छ भारत मिशन को एकजुट होकर अपनाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी को जागरुक करके देश को साफ सुथरा बना कर देश के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करना जरुरी है. जो देश के हित में भी रहेगा.