छतरपुर। जिले में हर्ष फायरिंग का एक मामला सामने आया है. घटना में बीजेपी के युवा नेता बॉबी राज के पेट में गोली लग गई. आनन-फानन में उन्हें छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल बीजेपी नेता की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री बादशाह सिंह के बेटे का तिलक उत्सव, उनके एक निजी रिसोर्ट बड़ामलहरा के पास पांडाझिर में किया जा रहा था. उनके बेटे का रिश्ता छतरपुर जिले में बीजेपी के युवा नेता बॉबी राजा की बहन के साथ हो रहा था, तभी वहां किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी. जिसमें बॉबी राजा की पेट में गोली लग गई.
बॉबी राजा के पेट में गोली लगने हड़कंप मच गया. हालांकि समय से अस्पताल पहुंचने से उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. बता दे कि उत्सव के मौकों पर हर्ष फायरिंग पर रोक लगी हुई है. लेकिन इसके बाद भी इस तरह के मामले धमने का नाम नहीं ले रहे हैं.