छतरपुर। जिले में भारतीय जनता पार्टी के मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं ने सहकारी समितियों के सामने धरना प्रदर्शन किया. यह धरना प्रदर्शन मध्यप्रदेश में कांग्रेस की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में किया गया. पूर्व भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह भंवर राजा ने कहा कि यदि कांग्रेस सरकार किसानों से किए गए कर्ज माफी के वादे को पूरा नहीं करती है तो भाजपा आंदोलन करेगी.
पूर्व भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह भंवर ने कहा कि प्रदेश भर में किसान यूरिया, बिजली, कर्ज और मुआवजे को लेकर परेशान है. जिसके लिए हर जगह आंदोलन किया जा रहा है. पूर्व विधायक ने का कहना कि कमलनाथ सरकार को किसानों से किया हुआ वादा पूरा करना ही होगा. यदि किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो भामजपा आंदोलन करेगी.