ETV Bharat / state

Saawan 2023: बुंदेलखंड में ऐसा प्राचीन शिव मंदिर जहां महिलाएं प्रवेश नहीं करती, पुरातत्व विभाग ने किया संरक्षित स्मारक घोषित

मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड में एक ऐसा प्राचीन शिव मंदिर है, जहां महिलाएं पूजा करना तो दूर मंदिर के अंदर तक नहीं जाती. यह मंदिर 12वीं शताब्दी का है. पुरातत्व विभाग ने इस मंदिर को संरक्षित स्मारक घोषित किया है. लेकिन देखरेख नहीं होने से मंदिर बहुत जर्जर हो चुका है. क्षेत्र के लोग इस मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग सालों से कर रहे हैं.

ancient Shiva temple in MP Bundelkhand
बुंदेलखंड में प्राचीन शिव मंदिर, महिलाएं प्रवेश नहीं करती, संरक्षित स्मारक घोषित
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 10:07 AM IST

छतरपुर। जिला मुख्यालय से 22 किमी दूर नौगांव ब्लॉक के बरट पंचायत में तालाब किनारे स्थित प्राचीन मंदिर जर्जर हालत में है. ग्रामीणों के मुताबिक पुरातत्व विभाग ने मंदिर के संरक्षण को लेकर कई बार स्टीमेट तैयार किया लेकिन संरक्षण का कार्य कागजों तक ही सीमित है. इसके चलते यह बटेश्वर मंदिर मंदिर धीरे धीरे जर्जर होकर अपनी पहचान खोता जा रहा है. इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि महिलाएं मंदिर के अंदर नहीं जा सकती हैं. ऐसा नहीं है कि इस मंदिर के अंदर जाने के लिए महिलाओं को रोका जाता हो, बल्कि इस मंदिर में किसी अनहोनी के डर से महिलाएं खुद ही पूजा-अर्चना नहीं करती.

ancient Shiva temple in MP Bundelkhand
छतरपुर जिले के बरट पंचायत में तालाब किनारे स्थित प्राचीन मंदिर

मंदिर क्यों नहीं जाती महिलाएं : लोगों की धारणा है कि अगर धोखे से भी कोई महिला मंदिर के अंदर चली जाती है तो वह अपना मानसिक संतुलन खो देती है या गांव में कुछ अनिष्ट हो जाता है. बरट गांव के तालाब किनारे स्थित 12वीं शताब्दी का यह प्राचीन शिव मंदिर क्षेत्र के साथ पूरे बुंदेलखंड में प्रसिद्ध है. 12वीं शताब्दी का चंदेलकालीन होने के कारण मंदिर काफी जर्जर हालात में पहुंच गया है. पुरातत्व विभाग ने मंदिर को संरक्षित स्मारक घोषित किया है. संरक्षित स्मारक घोषित होने के बाद से लेकर आज तक पुरातत्व विभाग ने कई बार सर्वे कराया, विभाग ने स्टीमेट तैयार किया. लेकिन काम नहीं हो सका.

ancient Shiva temple in MP Bundelkhand
छतरपुर जिले के बरट पंचायत में तालाब किनारे स्थित प्राचीन मंदिर संरक्षित इमारत

ये खबरें भी पढ़ें...

ये है लोगों की धारणा : इस मंदिर के गर्भगृह में भगवान शिव की एक बड़ा शिवलिंग है, जिसके दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आते है और अपनी मनोकामना के लिए पूजा अर्चना करते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस मंदिर में महिलाओं का पूजा करना तो दूर अंदर तक नहीं जा सकती. गांव में रहने वाले मंदिर की देखरेख करने वाले देवीदीन राजपूत बताते हैं कि वह 41 साल के हैं. आज तक उन्होंने अपने गांव की किसी भी महिला को मंदिर के अंदर पूजा करते नहीं देखा. गांव में ही रहने वाली रानी बताती है कि इस गांव की बहू हैं और पिछले 35 सालों से गांव में हैं. आज तक इस मंदिर के अंदर न तो वो खुद और न ही गांव की कोई अन्य महिला गई.

छतरपुर। जिला मुख्यालय से 22 किमी दूर नौगांव ब्लॉक के बरट पंचायत में तालाब किनारे स्थित प्राचीन मंदिर जर्जर हालत में है. ग्रामीणों के मुताबिक पुरातत्व विभाग ने मंदिर के संरक्षण को लेकर कई बार स्टीमेट तैयार किया लेकिन संरक्षण का कार्य कागजों तक ही सीमित है. इसके चलते यह बटेश्वर मंदिर मंदिर धीरे धीरे जर्जर होकर अपनी पहचान खोता जा रहा है. इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि महिलाएं मंदिर के अंदर नहीं जा सकती हैं. ऐसा नहीं है कि इस मंदिर के अंदर जाने के लिए महिलाओं को रोका जाता हो, बल्कि इस मंदिर में किसी अनहोनी के डर से महिलाएं खुद ही पूजा-अर्चना नहीं करती.

ancient Shiva temple in MP Bundelkhand
छतरपुर जिले के बरट पंचायत में तालाब किनारे स्थित प्राचीन मंदिर

मंदिर क्यों नहीं जाती महिलाएं : लोगों की धारणा है कि अगर धोखे से भी कोई महिला मंदिर के अंदर चली जाती है तो वह अपना मानसिक संतुलन खो देती है या गांव में कुछ अनिष्ट हो जाता है. बरट गांव के तालाब किनारे स्थित 12वीं शताब्दी का यह प्राचीन शिव मंदिर क्षेत्र के साथ पूरे बुंदेलखंड में प्रसिद्ध है. 12वीं शताब्दी का चंदेलकालीन होने के कारण मंदिर काफी जर्जर हालात में पहुंच गया है. पुरातत्व विभाग ने मंदिर को संरक्षित स्मारक घोषित किया है. संरक्षित स्मारक घोषित होने के बाद से लेकर आज तक पुरातत्व विभाग ने कई बार सर्वे कराया, विभाग ने स्टीमेट तैयार किया. लेकिन काम नहीं हो सका.

ancient Shiva temple in MP Bundelkhand
छतरपुर जिले के बरट पंचायत में तालाब किनारे स्थित प्राचीन मंदिर संरक्षित इमारत

ये खबरें भी पढ़ें...

ये है लोगों की धारणा : इस मंदिर के गर्भगृह में भगवान शिव की एक बड़ा शिवलिंग है, जिसके दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आते है और अपनी मनोकामना के लिए पूजा अर्चना करते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस मंदिर में महिलाओं का पूजा करना तो दूर अंदर तक नहीं जा सकती. गांव में रहने वाले मंदिर की देखरेख करने वाले देवीदीन राजपूत बताते हैं कि वह 41 साल के हैं. आज तक उन्होंने अपने गांव की किसी भी महिला को मंदिर के अंदर पूजा करते नहीं देखा. गांव में ही रहने वाली रानी बताती है कि इस गांव की बहू हैं और पिछले 35 सालों से गांव में हैं. आज तक इस मंदिर के अंदर न तो वो खुद और न ही गांव की कोई अन्य महिला गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.