ETV Bharat / state

छह माह से फरार तीन इनामी आरोपी गिरफ्तार, पुलिस टीम पर किया था हमला - छतरपुर पुलिस हमला

छतरपुर में अवैध शराब की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पर हमला करने वाले फरार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में 10 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया था, जिनमें से पांच लोग पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे.

accused absconding for six months arrested
छह महीने से फरार तीन इनामी आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 9:24 PM IST

छतरपुर। बिजावर थाना क्षेत्र के ग्राम नयाताल में 18 जनवरी को अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला करने के मामले फरार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दरअसल, जिले के नयाताल गांव में 18 जनवरी को अवैध शराब की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर आरोपियों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया गया था. साथ ही एक वाहन में तोड़फोड़ भी की गई थी. इस दौरान एक एएसआई और एक आरक्षक को गंभीर चोट आई थी. इस बहुचर्चित मामले में पुलिस ने कुल 10 लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा, शासकीय कर्मचारियों से मारपीट, बलवा, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.

मामले में पुलिस ने 5 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. जबकि अन्य पांच लोग फरार हो गए थे. इन फरार पांच लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने इनाम घोषित किया था. घटना के करीब 6 माह बाद पुलिस को इनमें से तीन और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिल गई है.

पुलिस को मुखबिर से फरार आरोपियों के गांव वापस आने की जानकारी मिली थी. इस पर एसडीओपी सीताराम अबास्या के निर्देशन में थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी के नेतृत्व में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नयाताल में दबिश दी गई और संबंधित स्थल की घेराबंदी कर पुलिस ने इनामी आरोपी पुष्पेंद्र पुत्र भद्दू रैकवार, कल्लू पुत्र कटुआ रैकवार और श्याम बाई पत्नी कल्लू रैकवार को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

इस दौरान दल में एएसआई मातादीन साहू, एएसआई दीनानाथ गुप्ता, प्रधान आरक्षक रामप्रसाद राजपूत, आरक्षक मयंक शुक्ला रज्जन पांडे, दीपक चौबे, प्रीतम प्रजापति, ओमप्रकाश, महिला आरक्षक अभिलाषा और प्रिंसी सहित थाने के अन्य पुलिस बल की भूमिका सराहनीय रही.

छतरपुर। बिजावर थाना क्षेत्र के ग्राम नयाताल में 18 जनवरी को अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला करने के मामले फरार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दरअसल, जिले के नयाताल गांव में 18 जनवरी को अवैध शराब की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर आरोपियों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया गया था. साथ ही एक वाहन में तोड़फोड़ भी की गई थी. इस दौरान एक एएसआई और एक आरक्षक को गंभीर चोट आई थी. इस बहुचर्चित मामले में पुलिस ने कुल 10 लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा, शासकीय कर्मचारियों से मारपीट, बलवा, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.

मामले में पुलिस ने 5 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. जबकि अन्य पांच लोग फरार हो गए थे. इन फरार पांच लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने इनाम घोषित किया था. घटना के करीब 6 माह बाद पुलिस को इनमें से तीन और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिल गई है.

पुलिस को मुखबिर से फरार आरोपियों के गांव वापस आने की जानकारी मिली थी. इस पर एसडीओपी सीताराम अबास्या के निर्देशन में थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी के नेतृत्व में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नयाताल में दबिश दी गई और संबंधित स्थल की घेराबंदी कर पुलिस ने इनामी आरोपी पुष्पेंद्र पुत्र भद्दू रैकवार, कल्लू पुत्र कटुआ रैकवार और श्याम बाई पत्नी कल्लू रैकवार को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

इस दौरान दल में एएसआई मातादीन साहू, एएसआई दीनानाथ गुप्ता, प्रधान आरक्षक रामप्रसाद राजपूत, आरक्षक मयंक शुक्ला रज्जन पांडे, दीपक चौबे, प्रीतम प्रजापति, ओमप्रकाश, महिला आरक्षक अभिलाषा और प्रिंसी सहित थाने के अन्य पुलिस बल की भूमिका सराहनीय रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.