छतरपुर। जिले के बमीठा गांव में अबोध बच्चे को कुएं में फेंक कर उसकी हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसका खुलासा आज एसडीओपी मनमोहन बघेल ने प्रेस प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर किया है. उन्होंने बताया कि पड़ोसी ने ही बच्चे को कुएं में फेंक कर उसकी हत्या की थी. आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.
एसडीओपी मनमोहन बघेल ने बताया कि 12 जून की रात बमीठा बस स्टैंड निवासी ओम प्रकाश गुप्ता का बच्चा गुम हो गया था. जिसकी सूचना उसके परिजनों ने बमीठा थाने में दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उसी रात से बच्चे की तलाश शुरू कर दी थी. रात में पुलिस और स्थानीय लोग बच्चे की तलाश कर रहे थे. उसी दौरान रात करीब 3 बजे बच्चे का शव थाने के पीछे कुएं में तैरता मिला. जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, जिसमें पता चला कि पड़ोसी वीरू उर्फ वीरेंद्र यादव ने ही बच्चे को कुंए में फेंका था, जिसने अपना जुर्म कबूल किया है. जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
एसडीओपी मनमोहन बघेल ने बताया कि ओमप्रकाश के पिता कुछ दिनों पहले गुजर गए हैं. उन्होंने वीरू उर्फ वीरेंद्र यादव के साथ गाली गलौज की थी. वीरू ने ओमपकाश गुप्ता से दस हजार रूपए उधार मांगे थे, जो कि ओमप्रकाश ने नहीं दिए थे. इसी बात को लेकर रात्रि में वीरू ने बच्चे को घर के बाहर से उठाया और थाने के पीछे वाले कुएं में फेंक दिया था.