छतरपुर। जिले के बड़ामलहरा अनुभाग के मदनीवार गांव में एक कोरोना संदिग्ध का बीते दिनों सैंपल लेकर उसे होम क्वारंटाइन किया गया था, लेकिन वो एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंच गया. कोरोना संदिग्ध जिले के घुवारा तहसील के बंधा गांव में शादी में शामिल होने गया था. शादी समारोह में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब प्रशासनिक अमले ने पहुंचकर उसे पकड़ा. जहां से उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है.
बताया जा रहा है कि, मदनीवार का रहने वाला 40 साल का अधेड़ दिल्ली से ट्रेन के जरिए ललितपुर पहुंचा था, जहां से टैक्सी के माध्यम से वो बड़ामलहरा पहुंचा गया, जहां पर प्रशानिक अधिकारियों के द्वारा इसकी थर्मल स्कैनिंग कराई गई थी. मजदूर के गले में खरास होने के कारण उसकी सैम्पलिंग की गई. सैंपल को सागर लैब जांच के लिए भेजने के साथ ही, कोरोना संदिग्ध को होम क्वारंटाइन कर दिया गया था, लेकिन युवक प्रशासन को चकमा देकर घुवारा तहसील के बंधा गांव में रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने पहुंच गया.
जैसी ही बड़ामलहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में युवक के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई, वैसे ही बड़ामलहरा अनुभाग के आलाअधिकारी सतर्क होकर उसके गांव मदनीवार पहुंचे, लेकिन संक्रमित व्यक्ति घर में नहीं मिला. परिजनों से पूछताछ करने पर पता चला कि, कोरोना से संक्रमित युवक शादी समारोह में शामिल होने बंधा गांव गया है. तुरंत मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने उसे पकड़ा और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया. वही शादी में मौजूद 87 लोगों की सूची तैयार कर मेडिकल स्टाफ द्वारा थर्मल स्कैनिंग कराने के बाद करीब 15 लोगों को हाई स्कूल में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया.