छतरपुर। जिले के महाराजा विश्वविद्यालय मैदान में 65वां अंतरराज्यीय बेसबाल टूर्नामेंट शुरू किया गया. इस टूर्नामेंट में कई राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
ये टूर्नामेंट 18 नवंबर तक चलेगा, जिसमें 14 साल तक के बच्चे हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश,अरुणाचल प्रदेश, केरल, कर्नाटक, बिहार और पंजाब जैसे राज्यों से टीमें आई हैं.
कार्यक्रम प्रभारी महेंद्र सिंह का कहना है कि मध्यप्रदेश शासन की तरफ से दल प्रबंधन बनाए गए. ये एक अंतरराज्यीय प्रतियोगिता है. फिलहाल इस खेल के लिए लोगों की रूचि कम दिखाई दे रही है, लेकिन धीरे-धीरे दर्शकों की संख्या बढती जायेगी.