छतरपुर। नौगांव थाना क्षेत्र के एक गांव महज 4 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना सामने आई है. मासूम बच्ची का शव कुए में तैरता हुआ मिला है. घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. गौर करने वाली बात है इस जघन्य अपराध के बाद भी पुलिस ने 72 घंटे तक नौगांव थाना पुलिस ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की.
जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार की है, जब घटना के 1 दिन पहले रात के समय 4 वर्षीय मासूम अपने दादा के साथ आंगन में सोई हुई थी, सुबह जब परिजन उठे तो देखा कि बच्ची वहां से गायब थी परिजन और गांववासियों ने काफी खोजबीन की तो गांव के ही एक कुएं में बच्ची का शव तैरता हुआ दिखा, परिजन ने घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से निकालकर देखा तो उसके सिर और गुप्तांगों में चोट के निशान दिखाई दिए. परिजन ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और शव का पंचनामा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
72 घंटे बाद भी दर्ज नहीं हुई FIR
मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद हत्या की घटना को 72 घंटे के बीतने के बाद भी नौगांव थाना प्रभारी बैजनाथ शर्मा ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की परिजन लगातार दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही थे लेकिन न तो थाना प्रभारी नौगांव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और न ही घटना से जुड़े साक्ष्यों को जुटाने की जहमत उठाई. खबर जब मीडिया में आई तो हड़कंप मच गया आनन-फानन में छतरपुर एसपी कुमार सौरभ ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. एसपी की घटनास्थल पर पहुंचने की खबर पाते ही नौगांव थाना प्रभारी भी घटनास्थल पर पहुंचे.
मौके पर पहुंचे एसपी कुमार सौरभ ने नौगांव थाना प्रभारी को तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए, साथ ही घटना से जुड़े सबूत जुटाने के निर्देश दिए, शक के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है.
परिजन दे रहे आत्महत्या की धमकी
नौगांव थाना प्रभारी की इस बड़ी लापरवाही के कारण ग्रामीणों में आक्रोश है, मृतक बच्ची के पिता ने उचित कार्रवाई न होने पर आत्महत्या करने की भी धमकी दी है. बच्ची का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि की है. अब देखने वाली बात होगी कि कब तक नौगांव पुलिस इस मामले में का खुलासा कब तक करती है.