ETV Bharat / state

315 बोर रायफल लूट का खुलासा, बजरंग सेना ने एसपी का किया सम्मान

28 अक्टूबर को हुए 315 बोर रायफल लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिससे रायफल बरामद कर ली गई है, वहीं एक आरोपी अभी फरार चल रहा है.

315 bore rifle loot disclosed in bijavr
315 बोर रायफल लूट का खुलासा
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 12:07 AM IST

छतरपुर। 28 अक्टूबर को बिजावर थाना क्षेत्र में हुई 315 बोर रायफल लूट के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस नें बड़ी मशक्कत के बाद मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे रायफल बरामद कर ली गई है, वहीं एक आरोपी पहले से ही एक लूट के मामले में जेल में है और एक आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

315 बोर रायफल लूट का खुलासा

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक अज्ञात आरोपी राजापुरवा का रहने वाला है, जिसके बाद उसे उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस पूछताछ में उसने घटना को तीन लोगों के साथ अंजाम देना कुबूला है, जिसमें से एक आरोपी पहले से ही एक लूट के मामले में जेल में है और एक आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय राज कुबेर ने कहा कि जल्द ही तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

क्या था मामला
थाना बिजावर क्षेत्र अंतर्गत 28 अक्टूबर को रात करीब 9 बजे रामकृपाल शर्मा निवासी छतरपुर से उनकी की 315 बोर की लायसेंसी रायफल 3 अज्ञात लोगों ने लूट ली थी. जिसके बाद थाना बिजावर में इसकी शिकायत की गई थी.

मामले का खुलासा होने के बाद बजरंग सेना के संभागीय संगठन मंत्री जितेंद्र तिवारी अपने युवा साथियों के साथ थाना परिसर पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर को सक्रियता से कई मामलों को सुलझाने के लिए पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और पूरी पुलिस टीम को बधाई दी.

छतरपुर। 28 अक्टूबर को बिजावर थाना क्षेत्र में हुई 315 बोर रायफल लूट के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस नें बड़ी मशक्कत के बाद मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे रायफल बरामद कर ली गई है, वहीं एक आरोपी पहले से ही एक लूट के मामले में जेल में है और एक आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

315 बोर रायफल लूट का खुलासा

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक अज्ञात आरोपी राजापुरवा का रहने वाला है, जिसके बाद उसे उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस पूछताछ में उसने घटना को तीन लोगों के साथ अंजाम देना कुबूला है, जिसमें से एक आरोपी पहले से ही एक लूट के मामले में जेल में है और एक आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय राज कुबेर ने कहा कि जल्द ही तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

क्या था मामला
थाना बिजावर क्षेत्र अंतर्गत 28 अक्टूबर को रात करीब 9 बजे रामकृपाल शर्मा निवासी छतरपुर से उनकी की 315 बोर की लायसेंसी रायफल 3 अज्ञात लोगों ने लूट ली थी. जिसके बाद थाना बिजावर में इसकी शिकायत की गई थी.

मामले का खुलासा होने के बाद बजरंग सेना के संभागीय संगठन मंत्री जितेंद्र तिवारी अपने युवा साथियों के साथ थाना परिसर पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर को सक्रियता से कई मामलों को सुलझाने के लिए पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और पूरी पुलिस टीम को बधाई दी.

Intro:बिजावर -
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बिजावर में की प्रेस कॉम्फ्रेस
315 लायसेंसी राइफल लूट का किया खुलासा,

थाना बिजावर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 28 / 10 / 19 को रात के समय करीब 9 बजे फरियादी रामकृपाल शर्मा पिता बैजनाथ शर्मा उम्र 70 वर्ष निवासी छतरपुर की 315 बोर की लायसेन्सी रायफल तीन अज्ञात व्यक्तियों ने लूट ली थी जो थाना बिजावर में अपराध क्र . 186 / 19 धारा 392 तहत की कायमी की गयी थी
मामले में अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस द्वारा तलाश की गई जिसके बाद बिजावर अनुभाग में अन्य थाना क्षेत्रों में भी लूट की वारदात हुई जो पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर के मार्गदर्शन में एवं बिजावर एस.डी.ओ.पी. सीताराम अवास्या के नेतृत्व में थाना बिजावर एवं थाना पिपट के स्टाफ की एक टीम राइफल लूट के मामले में अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए गठित की गई ' पुलिस के प्रयासों के बाद आरोपियों के संबंध में मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई तथा एक आरोपी अरविंद साहू पिता रामप्रसाद साहू उम्र 19 वर्ष निवासी राजापुरवा पिपट को इसके घर के पास से दिनांक 05 / 12 / 19 की रात को पकड़ा गया जिसने बताया कि घटना को कुल तीन आरोपियों ने अंजाम दिया था जिसमें अरबिंद साहू के अलावा सुखई उर्फ रविन्द्र कुशवाहा पिता लूले कुशवाहा निवासी पनागर पुरवा तथा छोटू साहू पिता चतरे साहू उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पिपट लूट में शामिल थे इनमें से एक आरोपी छोटू साहू थाना पिपट के एक लूट के मामले में पूर्व से ही गिरफ्तार किया गया जो बर्तमान में उप जेल बिजावर में है तथा सुखई उर्फ रविन्द्र कुशवाहा पुलिस से बचने के लिए फरार हो गया है जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है । प्रकरण में लूटी गई 315 बोर की लायसेन्सी रायफल को बरामद कर लिया गया है
एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय राज कुबेर ने कहा कि जल्द ही सुखई उर्फ रविन्द्र कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया जायेगा । इस मामले में मिली सफलता में थाना प्रभारी बिजावर मनीष मिश्रा,थाना प्रभारी पिपट आशुतोष श्रोत्रिय , सउनि एम.डी.साहू ,आर.संजय साहू ,मयंक शुक्ला ,ज्ञान सिंह, पुरषोत्तम रजक ,अनिल अहिरवार,दयाराम,नरेश सिंह , रज्जन पाण्डेय,दीपक चौबे,अमित सिंह की सराहनीय भूमिका रही है,

तो वही बजरंग सेना के संभागीय संगठन मंत्री जितेंद्र तिवारी
ने दर्जन भर अपने युवा साथियो के साथ थाना परिसर पहुँचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर को सक्रियता से कई मामलों को सुलझाने के लिए पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया एवं समस्त पुलिस बल को बधाई दी,


प्रेस कॉन्फ्रेंस-बाईट-1- जयराज कुबेर ( ASP छतरपुर)
बाईट-2- जितेंद्र तिवारी (संभागीय मंत्री बजरंग सेना )

mp_chr_01_rayfal_loot_khulasha_mpc10030Body:बिजावर -
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बिजावर में की प्रेस कॉम्फ्रेस
315 लायसेंसी राइफल लूट का किया खुलासा,

थाना बिजावर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 28 / 10 / 19 को रात के समय करीब 9 बजे फरियादी रामकृपाल शर्मा पिता बैजनाथ शर्मा उम्र 70 वर्ष निवासी छतरपुर की 315 बोर की लायसेन्सी रायफल तीन अज्ञात व्यक्तियों ने लूट ली थी जो थाना बिजावर में अपराध क्र . 186 / 19 धारा 392 तहत की कायमी की गयी थी
मामले में अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस द्वारा तलाश की गई जिसके बाद बिजावर अनुभाग में अन्य थाना क्षेत्रों में भी लूट की वारदात हुई जो पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर के मार्गदर्शन में एवं बिजावर एस.डी.ओ.पी. सीताराम अवास्या के नेतृत्व में थाना बिजावर एवं थाना पिपट के स्टाफ की एक टीम राइफल लूट के मामले में अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए गठित की गई ' पुलिस के प्रयासों के बाद आरोपियों के संबंध में मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई तथा एक आरोपी अरविंद साहू पिता रामप्रसाद साहू उम्र 19 वर्ष निवासी राजापुरवा पिपट को इसके घर के पास से दिनांक 05 / 12 / 19 की रात को पकड़ा गया जिसने बताया कि घटना को कुल तीन आरोपियों ने अंजाम दिया था जिसमें अरबिंद साहू के अलावा सुखई उर्फ रविन्द्र कुशवाहा पिता लूले कुशवाहा निवासी पनागर पुरवा तथा छोटू साहू पिता चतरे साहू उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पिपट लूट में शामिल थे इनमें से एक आरोपी छोटू साहू थाना पिपट के एक लूट के मामले में पूर्व से ही गिरफ्तार किया गया जो बर्तमान में उप जेल बिजावर में है तथा सुखई उर्फ रविन्द्र कुशवाहा पुलिस से बचने के लिए फरार हो गया है जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है । प्रकरण में लूटी गई 315 बोर की लायसेन्सी रायफल को बरामद कर लिया गया है
एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय राज कुबेर ने कहा कि जल्द ही सुखई उर्फ रविन्द्र कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया जायेगा । इस मामले में मिली सफलता में थाना प्रभारी बिजावर मनीष मिश्रा,थाना प्रभारी पिपट आशुतोष श्रोत्रिय , सउनि एम.डी.साहू ,आर.संजय साहू ,मयंक शुक्ला ,ज्ञान सिंह, पुरषोत्तम रजक ,अनिल अहिरवार,दयाराम,नरेश सिंह , रज्जन पाण्डेय,दीपक चौबे,अमित सिंह की सराहनीय भूमिका रही है,

तो वही बजरंग सेना के संभागीय संगठन मंत्री जितेंद्र तिवारी
ने दर्जन भर अपने युवा साथियो के साथ थाना परिसर पहुँचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर को सक्रियता से कई मामलों को सुलझाने के लिए पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया एवं समस्त पुलिस बल को बधाई दी,


प्रेस कॉन्फ्रेंस-बाईट-1- जयराज कुबेर ( ASP छतरपुर)
बाईट-2- जितेंद्र तिवारी (संभागीय मंत्री बजरंग सेना )

mp_chr_01_rayfal_loot_khulasha_mpc10030Conclusion:बिजावर -
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बिजावर में की प्रेस कॉम्फ्रेस
315 लायसेंसी राइफल लूट का किया खुलासा,

थाना बिजावर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 28 / 10 / 19 को रात के समय करीब 9 बजे फरियादी रामकृपाल शर्मा पिता बैजनाथ शर्मा उम्र 70 वर्ष निवासी छतरपुर की 315 बोर की लायसेन्सी रायफल तीन अज्ञात व्यक्तियों ने लूट ली थी जो थाना बिजावर में अपराध क्र . 186 / 19 धारा 392 तहत की कायमी की गयी थी
मामले में अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस द्वारा तलाश की गई जिसके बाद बिजावर अनुभाग में अन्य थाना क्षेत्रों में भी लूट की वारदात हुई जो पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर के मार्गदर्शन में एवं बिजावर एस.डी.ओ.पी. सीताराम अवास्या के नेतृत्व में थाना बिजावर एवं थाना पिपट के स्टाफ की एक टीम राइफल लूट के मामले में अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए गठित की गई ' पुलिस के प्रयासों के बाद आरोपियों के संबंध में मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई तथा एक आरोपी अरविंद साहू पिता रामप्रसाद साहू उम्र 19 वर्ष निवासी राजापुरवा पिपट को इसके घर के पास से दिनांक 05 / 12 / 19 की रात को पकड़ा गया जिसने बताया कि घटना को कुल तीन आरोपियों ने अंजाम दिया था जिसमें अरबिंद साहू के अलावा सुखई उर्फ रविन्द्र कुशवाहा पिता लूले कुशवाहा निवासी पनागर पुरवा तथा छोटू साहू पिता चतरे साहू उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पिपट लूट में शामिल थे इनमें से एक आरोपी छोटू साहू थाना पिपट के एक लूट के मामले में पूर्व से ही गिरफ्तार किया गया जो बर्तमान में उप जेल बिजावर में है तथा सुखई उर्फ रविन्द्र कुशवाहा पुलिस से बचने के लिए फरार हो गया है जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है । प्रकरण में लूटी गई 315 बोर की लायसेन्सी रायफल को बरामद कर लिया गया है
एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय राज कुबेर ने कहा कि जल्द ही सुखई उर्फ रविन्द्र कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया जायेगा । इस मामले में मिली सफलता में थाना प्रभारी बिजावर मनीष मिश्रा,थाना प्रभारी पिपट आशुतोष श्रोत्रिय , सउनि एम.डी.साहू ,आर.संजय साहू ,मयंक शुक्ला ,ज्ञान सिंह, पुरषोत्तम रजक ,अनिल अहिरवार,दयाराम,नरेश सिंह , रज्जन पाण्डेय,दीपक चौबे,अमित सिंह की सराहनीय भूमिका रही है,

तो वही बजरंग सेना के संभागीय संगठन मंत्री जितेंद्र तिवारी
ने दर्जन भर अपने युवा साथियो के साथ थाना परिसर पहुँचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर को सक्रियता से कई मामलों को सुलझाने के लिए पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया एवं समस्त पुलिस बल को बधाई दी,


प्रेस कॉन्फ्रेंस-बाईट-1- जयराज कुबेर ( ASP छतरपुर)
बाईट-2- जितेंद्र तिवारी (संभागीय मंत्री बजरंग सेना )

mp_chr_01_rayfal_loot_khulasha_mpc10030
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.