भोपाल। बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा निगमकर्मी को क्रिकेट बैट से पीटे जाने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाराजगी जताई है, लेकिन मध्य प्रदेश का बीजेपी संगठन आकाश के समर्थन में खड़ा नजर आ रहा है. पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक विजय शाह ने आकाश विजयवर्गीय का बचाव करते हुए कहा कि जानबूझकर कोई भी जनप्रतिनिधि इस तरह का कदम नहीं उठाता है, गुस्से में इस तरह के कदम उठ जाते हैं.
विजय शाह ने आकाश विजयवर्गीय द्वारा पीटे जाने वाले निगम अधिकारी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वह अधिकारी आकाश की मां तुल्य कार्यकर्ता के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था, तो इसका परिणाम तो भुगतना ही होगा. विजय शाह ने कहा कि वह आकाश को सही तो नहीं ठहरा रहे, लेकिन वह आगे ऐसा कदम नहीं उठाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि आकाश बहुत ही लायक लड़का है, अगर उसने गुस्से में कोई कदम उठाया है तो वह माफी योग्य है.
इंदौर तीन से विधायक आकाश विजयवर्गीय ने जर्जर मकान तोड़ने पहुंचे निगम के अफसर की बल्ले से पिटाई की थी. यह मामला जब बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में उठा तो पीएम मोदी ने इस मुद्दे पर नाराजगी जताई थी. पीएम के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश की सियासत गर्मायी हुई है.