भोपाल। राजधानी के कैरियर कॉलेज में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने किया.
अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय सार्वभौमिकता विधि का सिद्धांत और मानवाधिकार रखा गया है. इस संगोष्ठी में दुनिया भर से आए विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को मानव अधिकार एवं सार्वभौमिकता के बारे में बताया. इस मौके पर श्रीलंका से आए विशेषज्ञ ने बताया कि आज के दौर में मानव अधिकार के बारे में पता होना बेहद जरूरी है.
इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में दुनिया भर के विशेषज्ञों ने उपस्थित दी. संगोष्ठी में 3 सेशन रखे गए जिसमें तीन मुख्य अतिथियों ने लेक्चर दिए. अलग-अलग टॉपिक पर चर्चा की गयी जैसे वूमेन एंपावरमेंट,ह्यूमन राइट्स आदि. आयोजन में कोलंबो, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, और तमिलनाडु से आय प्रोफेसेस ने स्टूडेंट्स को ह्यूमन राइट्स के बारे में बताया.